बॉलीवुडमनोरंजन

Latest Entairtainment News: जया ऐश्वर्या के कंधो पर सौपना चाहती थीं घर की सारी जिम्मेदारी , बेटी श्वेता बनी थी रोड़ा

जया बच्चन की बेटी श्वेता ने एक बार कुछ ऐसा कह दिया जिससे जया नाराज हो गईं, बता दें जया ने ऐश्वर्या को घर की पूरी जिम्मेदारी देने की बात कही। यह तब की बात है, जब अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी होने वाली थी।

Latest Entairtainment News: एक लड़की जब बहू बनकर आती है, तो हमेशा उसके रिश्ते पर सवालिया नजरें होती है. जैसे सास-ससुर के साथ कैसा रिश्ता होगा उसका तमाम ऐसे सवाल ऐश्वर्या को लेकर भी उठ रहे थे . मगर इन सभी सवालों के बीच जया अपनी बहू के कंधो पर सैरी जिम्मेदारियां सौंपना चाहती थीं.

इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवारों में से एक बच्चन परिवार है। अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। स्टारडम से डाउनफॉल और फिर उसे वापस पाने के बाद अमिताभ ने दिखाया कि उन्हें मेगास्टार क्यों कहा जाता है। अमिताभ एक समय में एक-एक पैसे के लिए पूरी तरह से मोहताज थे। लेकिन उन्होंने परिस्थितियों से हार नहीं मानी और मजबूत इरादों को साथ आज 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए है. पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक की हाल ही में आई तस्वीरों से पता चला कि ये अफवाहें झूठी थीं। आपने जया और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में बहुत सी खबरें पढ़ी होंगी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन अपनी सारी ज़िम्मेदारियाँ अपनी बहू ऐश्वर्या को सौंपना चाहती थीं? लेकिन, उनकी बेटी ने बीच में आकर समस्या खड़ी कर दी।

 Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच कुछ समय से अनबन चल रही है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार ऐश्वर्या ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों का घर छोड़ दिया है और अभिषेक बच्चन से तलाक ले रही हैं। लेकिन जब हाल ही ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ बच्चन के साथ बेटी आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे, तो अलगाव की खबरें दम तोड़ती नजर आईं। चूंकि जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा नहीं पहुंचीं, तो ऐसी खबरें उड़ने लगीं कि ऐश्वर्या, उनकी सास और ननद के बीच कुछ ठीक नहीं है। अब असल में क्या है, क्या नहीं, यह तो पता नहीं, पर वह वाकया जरूर याद आता है, जब जया ने बहू ऐश्वर्या को घर की सारी जिम्मेदारियों सौंपने की बात कही थी, और बेटी श्वेता ने उन्हें रोकना चाहा था।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

सास-ससुर संग ऐश्वर्या का कैसा है रिश्ता? हमेशा उठे सवाल

हालांकि एक बात यह भी है कि ऐश्वर्या का बच्चन परिवार से रिश्ता हमेशा से ही संदेह की नजर से देखा जाता रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ और सास जया के कितने करीब हैं? बच्चन परिवार में ऐश्वर्या और बाकी लोगों के बीच क्या चल रहा है? तमाम तरह की खबरें मीडिया में फैल रही हैं, लेकिन अब तक न तो ऐश्वर्या-अभिषेक ने और ना ही बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने किसी भी बात पर रिएक्ट किया है।

बहू ऐश्वर्या को जिम्मेदारी देने की बात, श्वेता हुई थीं नाराज

जया बच्चन (jaya bachchan) की बेटी श्वेता ने एक बार कुछ ऐसा कह दिया जिससे जया नाराज हो गईं, बता दें जया ने ऐश्वर्या को घर की पूरी जिम्मेदारी देने की बात कही। यह तब की बात है, जब अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी होने वाली थी।तब जया ने घर की जिम्मेदारी बहू ऐश्वर्या के साथ बांटने की बात की थी, लेकिन बेटी श्वेता ने उन्हें ऐसा न करने के लिए आगाह किया था। यह वाकया तब का है, जब जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ ‘कॉफी विद करण’ में गई थीं। करण जौहर ने जया से सास बनने की फीलिंग के बारे में सवाल पूछा था।

‘मैं चाहती हूं ऐश्वर्या मेरी सारी जिम्मेदारियां संभाले’

करण ने जया से सवाल पूछा था, ‘अब आप अपनी बहू के साथ कुछ मसले साझा करेंगी। ऐश्वर्या आएंगी और वो आपके कंधों से कुछ जिम्मेदारियों का बोझ अपने ऊपर ले लेंगी।’ इस पर जया ने हामी भरी और कहा था कि ऐसी उम्मीद है। मैं चाहती हूं कि वो कुछ जिम्मेदारी नहीं बल्कि सारी जिम्मेदारी संभाल लें।’

पढ़े: महाकुम्भ में आने से पहले आपको ये बातें जाननी चाहिए

हालांकि, श्वेता अपनी मां जया बच्चन की बात से शायद नाराज थीं। उनके चेहरे के भाव से यह बात साफ जाहिर हो रही थी। तब श्वेता ने मां से कहा था, ‘मॉम ऐसा मत करना। यह बहुत ही डरावना है। उन्हें धीरे-धीरे जिम्मेदारी देना। यह इतना भी मुश्किल नहीं है।

ऐश्वर्या-अभिषेक की 2007 में शादी

आपको बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी रचाई थी। इस ग्रैंड शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे। शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी आराध्या के माता पिता बने.

हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और  Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV  

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button