न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Latest Entairtainment News: Kapoor बीवी और परिवार के साथ PM मोदी से मिलने पहुंचे दिल्ली,बेहद खास है वजह

इस साल राज कपूर की 100वीं जयंती है। जिसके खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान से मुलाकात करने जा रहे हैं और अब परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

Latest Entairtainment News: बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और अब पीएम मोदी उनके 100वें जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। ऐसे में घर की बहू- बेटियों का एयरपोर्ट पर देसी लुक देखने को मिला। जहां बेटियां बाजी मार गईं।

बॉलीवुड में कपूर खानदान का नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है। राज कपूर जैसे शोमैन के अलावा यह परिवार कई पीढ़ियों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस साल राज कपूर की 100वीं जयंती है। जिसके खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narandra modi) बॉलीवुड (bollywood) के सबसे बड़े कपूर खानदान से मुलाकात करने जा रहे हैं और अब परिवार के सदस्य दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए हैं।

ऐसे में पूरा परिवार मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर देसी लुक में नजर आया। लेकिन, घर की बेटी करीना कपूर और करिश्मा कपूर अपने अंदाज से लाइमलाइट चुरा ले गईं। दोनों का सूट में अंदाज इतना शानदार लगा कि उनके सामने बहुरानी आलिया भट्ट पर किसी की नजर ही नहीं पड़ी। यकीन न हो तो नीचे स्क्रॉल करके देख लीजिए।

आइए सबसे पहले 50 वर्षीय करिश्मा की बात करते हैं, जिन्होंने अपने भाई के रोका समारोह में अपनी अदाओं से सबको चौंका देने के बावजूद रोका समारोह में अपना दबदबा बनाए रखा।यहां उन्होंने वाइट कलर के खूबसूरत गोल नेकलाइन वाले अनारकली और प्लाजो में देखा गया। जिसकी किनारी को सुनहरे गोटा से खूबसूरत बनाया है, तो सामने जैकेट जैसे लुक देकर इसे एक बटन लगाकर टक इन किया। जिस पर भी लगी गोटा पट्टी शानदार लगी।

वहीं, सुनहरी बूटियों और लेस वाला दुपट्टा उनके लुक को इनहैंस कर गया। जिसे उन्होंने शॉल की तरह ओढ़ा है। साथ ही मैचिंग जूती और ब्लैक बैग के साथ अपना लुक पूरा किया।

44 साल की करीना कपूर भी लाल सूट पहनकर स्टाइल दिखाने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने गोल नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स वाला कुर्ता पहना। जिस पर वाइट कलर से फूलों को पैंट किया है, तो स्लीव्स को भी इसी से शानदार टच दिया। वहीं, नेट के मैचिंग दुपट्टे को उन्होंने साइड में एक शोल्डर पर कैरी किया और प्लेन पैंट्स वियर की। जिसमें करीना की ब्यूटी देखते ही बनीं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button