Latest Entairtainment News: मेरा गाना “बॉर्न सुपरस्टार” सभी लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि : सिंगर राजा कुमारी
राजा कुमारी जल्द ही वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर बेबी जॉन के टाइटल ट्रैक में भी सुनाई देंगी। राजा कुमारी ने शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी थी।
Latest Entairtainment News: दमदार आवाज और हाई-एनर्जी बीट्स (High-Energy Beats) के साथ गानों में जान भरने वाली सिंगर और सॉन्ग राइटर राजा कुमारी ( Singer and songwriter Raja Kumari) ने अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ‘Born Superstar’ को लेकर बात की। कुमारी ने बातचीत के दौरान कहा कि हम सबमें सुपरस्टार है और बॉर्न सुपरस्टार इसी बात का जश्न है।
राजा कुमारी ने कहा, ‘बॉर्न सुपरस्टार’ हर व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान का उत्सव है। मेरा गाना शास्त्रीय नृत्य के प्रति मेरे जुनून पर आधारित है, और मेरा गाना बॉर्न सुपरस्टार सभी लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है।
ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार एआर रहमान ने इस गीत पर राजा कुमारी के साथ काम किया है।
इस गाने में राजा कुमारी ने हिप-हॉप और भारतीय शास्त्रीय संगीत का मिश्रण किया है।
इस नए ट्रैक पर कुमारी ने कहा, हममें से हर एक में एक सुपरस्टार (superstar) है और बॉर्न सुपरस्टार (born superstar) इसी अनोखेपन का जश्न है। यह सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि हमें जीवन की कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि अपने भीतर के सुपरस्टार को मैं जिंदा रख पाऊंगी और आप भी अपने अंदर के सुपरस्टार (superstar) को संजो कर रख पाएंगे।
राजा कुमारी ने रहमान के बैनर तले नेक्सा म्यूजिक एक्सपीरियंस (Nexa Music Experience) संग मिलकर काम किया है। ट्रैक को करण पांडव ने कंपोज किया है।
जवान टाइटल ट्रैक की सिंगर राजा कुमारी (Singer Raja Kumari) ने बॉर्न सुपरस्टार (born superstar) देकर अपने फैंस के इंतजार को खत्म कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सीमाओं में बंधी नहीं हैं। उनकी सिंगर कमाल है।
राजा कुमारी (Raja Kumari) जल्द ही वरुण धवन और कीर्ति सुरेश (Varun Dhawan and Keerthy Suresh) स्टारर बेबी जॉन के टाइटल ट्रैक में भी सुनाई देंगी। राजा कुमारी ने शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी थी। ट्रैक को काफी पसंद किया गया था।