New Zealand के खिलाफ तीसरा वनडे,Team India ने महाकालेश्वर मंदिर में ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने के लिए की पूजा
न्यू्जीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरा वनडे (3rd ODI) खेलने आई टीम इंडिया ने मैच से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूजा-अर्चना की.इस बार इस सीरीज का लास्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपने साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द स्वस्थ होने के लिए महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
India vs New Zealand 3rd ODI : न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरा और लास्ट वनडे मैच मध्य प्रदेश में खेला जाना हैं. इस दौरान कुछ टीम इंडिया के सदस्य उज्जैन के प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम इंडिया के स्टाफ के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. भारत के स्टार धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि उन्होंने महाकाल (Mahakala) से अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने के लिये प्रार्थना की.
क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना
आपकों बता दें कि, ऋषभ पंत की कार 30 दिसंबर को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.जब अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद पंत बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें उनके शरीर में काफी गंभीर चोटें आई थीं, हालांकि, अब वह धीरे-धीरे रिक्वर हो रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के मुताबिक,
“हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच की उम्मीद कर रहे हैं”
भगवान शिव की ‘भस्म आरती’ में हुए शामिल
पूजा के दौरान खिलाड़ियों और कर्मचारी ने भगवान भोलेनाथ की ‘भस्म आरती’ में भी शामिल हुए, जो मंदिर में सुबह के समय की गई थी. खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के कर्मचारियों के साथ पोज (Pose) देते हुए पारंपरिक पोशाक – धोती और अंगवस्त्रम धारन कर रखे थे.
वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी होल्कर स्टेडियम में खेलेगी
दरसल, टीम इंडिया (Team India) मंगलवार को न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना है. इसी के साथ भारत ने शनिवार को रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम की थी.