मनोरंजन

Lock Upp: अजमा फल्लाह ने अली मर्चेंट को कह डाला  ‘बुड्ढा’, अली के जवाब से हुई अजमा की बोलती बंद

मुम्बई: कंगना रनौत का शो लॉक अप इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। एंटरटेनमेंट से भरपूर कंगना की इस अत्याचारी जेल में जिस कंटेस्टेंट की लड़ाई सबसे ज्यादा होती है, वह है अजमा फल्लाह। इन्होंने जेल में सबसे पंगा ले रखा है। पहले इनकी जीशान खान से तू-तड़ाक हुई। फिर इनकी प्रिंस नरूला से भिडंत हुई। अब ये अली मर्चेंट के भी पीछे पड़ गईं। उन्होंने अली को शो में कई बार ‘बुड्ढा’ कहा। जिस पर अब अली ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐज शेमिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि शो की होस्ट कंगना रनौत और जेलर करण कुंद्रा उनके ही उम्र के हैं।

दरअसल, अली ने अजमा के पास आकर उनसे बाथरूम साफ करके अपनी ड्यूटीज पूरी करने के लिए कहा। लेकिन अजमा ने मना कर दिया और उनको ‘दो टके का आदमी’ कह डाला। उन्होंने आगे कहा कि अली जेल में कुछ भी काम नहीं करते हैं, वह बस ऑर्डर देते हैं। ‘अपने को मुनव्वर फारूकी के लेवल पर समझता है, जिसका चेला बना फिरता है उस तक आ फिर बात करना।’ इसके बाद अली ने कहा कि उन्होंने डस्टबीन को खाली और उसको साफ करके अपना टास्क पूरा किया है। इस पर अजमा कहती हैं, ‘अपने मुंह से साफ करता न डस्टबीन। तू भी तो कचड़ा ही है अपना मुंह डुबा लेता डस्टबीन में। चाट लेता डस्टबीन। अपने मुंह से साफ करियो डस्टबीन अगली बार से।’

अजमा फल्लाह और अली मर्चेंट की लड़ाई

गुस्साए अली ने जवाब दिया। बोले, ‘मेरे जूतों से बात कर। क्योंकि तू यही डिजर्व करती है। ओह सॉरी, मेरे जूते ब्रांडेड और एक्सपेंसिव हैं मैं इन्हें तुम पर बर्बाद नहीं कर सकता। तुम्हारा मुंह गटर जैसा है।’ अजमा बोलीं, ‘मुझे किसी अंकल की डिसरिस्पेक्ट नहीं करनी है। बाहर मुझपे लांछन लग जाएगा कि एक अंकल की डिसरिस्पेक्ट कर रही है। बाहर बवाल हो जाएगा जेल के अली अंकल की डिसरिस्पेक्ट कैसे की तुमने अजमा।’

यह भी पढ़ें: KGF 2 Box Office Collection: बाहुबली 2-दंगल को पछाड़ा, KGF 2 के नाम सबसे तेजी से 250cr कमाने का रिकॉर्ड

अली मर्चेंट को इस वजह से अजमा फल्लाह ने कहा- बुड्ढा

अली और अजमा चुप नहीं हुए। वह एक-दुसरे को ‘बुड्ढा’ और ‘गटर’ लगातार बोलते रहे। अजमा ने आगे कहा, ‘बुड्ढा, फुटेज लेने के लिए आ जाता है। मेरे बेड के आसपास आके दिखा बुड्ढे। तेरे जो नकली बाल लगवाए हैं न सर पर, वो एक-एक चुन के निकालूंगी।’ फिर अली बोले, ‘मुझे ऐज शेमिंग से फर्क नहीं पड़ता। मैं और कंगना एक ऐज के हैं।’ तो अजमा बोलीं कि वह ऐज शेमिंग नहीं कर रही हैं। ‘मैं ऐसा तुम्हारी उम्र की वजह से नहीं कह रही हूं। मैं तो बस ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि तुम वैसा चलते हो।’

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button