BJP Party Political News Update LOkSabha 2024: बीजेपी को सियासी दल नहीं ‘वॉशिंग मशीन’ कहिए…!
Loksabha ElectionBJP has created a 'washing machine'..First BJP calls that person corrupt while he is in another party, then brings him to his party and cleans him by putting him in the 'washing machine'.
BJP Party Political News Update LOkSabha 2024: BJP ने एक ‘वाशिंग मशीन’ बनाई है..पहले बीजेपी दूसरी पार्टी में रहते हुए उस शख्स को भ्रष्ट कहते हैं फिर अपनी पार्टी में लाकर उसे ‘वाशिंग मशीन’ में डालकर साफ कर देते हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम के धुबरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होनें असम के मुख्यमंत्री को टारगेट करते हुए कहा कि असम में माफियाओं का राज चल रहा है.. जब CM हेमंत बिस्वा कांग्रेस पार्टी में थे तो उनके खिलाफ गंभीर आरोप थे..बीजेपी में जाते ही उन पर लगे सभी आरोप धुल गए। कभी जांच के घेरे में रहे पूर्व कांग्रेसी हिमंता बिस्वा सरमा सालों से असम में बीजेपी सरकार में मुख्यीमंत्री हैं। वह 2015 में कांग्रेस से बीजेपी में आए थे..2014 और 2015 में सीबीआई और ईडी ने शारदा चिट फंड घोटाले के मुख्य अभियुक्त सुदीप्ता सेन के साथ कथित वित्तीय लेनदेन के लिए सरमा की जांच की थी।
जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष पर बीजेपी का हमला लगातार सियासी सरगर्मी बढ़ाता रहा है। विपक्ष लगातार ये आरोप लगाता आ रहा है कि बीजेपी विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसियों को आगे कर देती है..पिछले दिनों दिल्ली..महाराष्ट्र..बंगाल से लेकर झारखंड..बिहार इस बात के ताजा उदाहरण रहे है..एक तरफ विपक्ष कहता है कि बीजेपी भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाती है और उसके बाद भ्रष्ट्राचार लिप्त नेता को अपने पाले में लाकर उसे दोष मुक्त कर देती है…लेकिन बीजेपी तमाम आरोपों को खारिज कर खुद को स्पष्ट संवैधानिक नीति पर कायम बताती आई है।वहीं बीजेपी को विपक्ष की ओर से वॉशिंग मशीन बताए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि विपक्षियों ने कम से कम कबूल तो लिया कि उनके कपड़े मैले हैं। बीजेपी की एक भी सरकार ने किसी को कानून से बचाने का प्रयास नहीं किया है।
चुनाव समर और उससे पहले बीजेपी में कई ऐसे नेता शामिल हुए हैं, जो कि भ्रष्टाचार समेत कई आरोपों का सामना कर रहे हैं… दूसरे दलों से बीजेपी में जाने को लेकर विपक्षी दलों में इसे कई बार मुद्दा बनाया है… बीजेपी ऐसी वॉशिंग मशीन है, जहां कोई भी दागी जाते ही पाक-साफ हो जाता है। विपक्ष यह कह कर अक्सीर सत्तांधारी भाजपा पर निशाना साधता रहता है। यह तंज विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के बेजा इस्तेजमाल का आरोप लगाते हुए कसा जाता है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर तृणमूल कांग्रेस तक कई विपक्षी दल बीजेपी को वॉशिंग मशीन करार दे चुके हैं.. उनका कहना है कि बीजेपी में जाने के बाद दागियों के दाग धुल जाते हैं और आरोप मिट जाते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी ने दूसरी पार्टी से आए कई दागी नेताओं को उम्मीादवार बनाया है। नवीन जिंदल के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने चार्जशीट दायर कर रखी है, लेकिन वह मार्च 2024 में बीजेपी में आए और कुछ ही दिन बाद पार्टी का टिकट भी पा गए।ऐसा ही एक उदाहरण गीता कोड़ा का भी है जो कांग्रेस से भाजपा में आते ही उम्मीददवार बना दी गईं। उनके पति मधु कोड़ा के खिलाफ भ्रष्टााचार के कई केस लंबित हैं..अजीत पवार की पत्नि सुनेत्रा पवार का केस..एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस, NCP के अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल के केस समित कई ऐसे नाम शामिल है जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे..और विपक्ष का कहना है कि बीजेपी के संपर्क में आने के बाद सभी आरोपी दोषमुक्त हो गए…महाराष्ट्र की ही राजनीति में एक और नाम है नारायण राणे…नारायण राणे पर 300 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है…दिसंबर 2020 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के क़रीबी और टीएमसी में पावरफ़ुल नेता माने जाते थे, लेकिन 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी ने बीजेपी ज्वॉइन की और आज विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं…शुभेंदु अधिकारी पर भी कई आरोप थे..इस लिस्ट में तापस रॉय..नवीन जिंदल..के अलावा जनार्दन रेड्डी का नाम भी शामिल है।