Loot in Daylight: ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर हजारों की नकदी लूटकर फरार
मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी में संदीप ठेकेदार का परिवार रहता है। बताया जाता है कि बुधवार को दो बदमाश घर में दाखिल हुए। उन्होंने घर में मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखे 40 हजार की नकदी लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए ।
मेरठ। थाना रेलवे रोड क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी में दिन दहाड़े (Loot in Daylight) दो बदमाशों ने घर में घुसकर एक ठेकेदार के परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद वे 40 हजार की नकदी व कीमती सामान लूटकर मौके से फरार हो गए।
मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी में संदीप ठेकेदार का परिवार रहता है। बताया जाता है कि बुधवार को दो बदमाश घर में दाखिल हुए। उन्होंने घर में मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखे 40 हजार की नकदी लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए ।
घटना का पता चलाने के लिए इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगालने पर सामने आया कि दो लोग आसानी से लूट की घटना को अंजाम देकर जा रहे हैं । एक आरोपी ने अपने मुंह पर नकाब बांध रखा है, जबकि दूसरा बेधड़क बिना मुंह छुपाए जा रहा है।
यह भी पढेंः Love Affair: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने कीटनाशक दवाई पी, प्रेमी ने अस्पताल में कराया दाखिल
एएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया कि आरोपी परिवार और घर के बारे में जानते थे। उन्हें सब कुछ मालूम था कि ङप में कहां क्या रखा है और पैसे कहां रखे हैं।
आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले भी बदमाशों ने मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लकीपुरा में भी एक सेंटरिंग व्यापारी का घर निशाना बनाया था । व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना दिया और मौके से लाखों रुपए की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए थे। अभी तक लिसाड़ी गेट पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।