उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

चुनावी मौसम में सभी शहरो में LPG के दामों में बडी राहत ! जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट??

Gas Cylinder Price! देश में बढती महंगाई के बीच महीने के पहले दिन लोगो के लिए राहत भरी खुशखबरी आई है. दरअसल 1 मई 2023 से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर ( commercial LPG Gas Cylinder ) के दाम में कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) की तरफ से दाम में यह कटौती कमर्शिंयल गैस सिलेंडर में की गई है. इसके साथ जेट फ्लूट की कीमत में भी कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19 kg वाले ( commercial LPG Gas Cylinder ) की कीमत में 172 रुपये की कटौती की है. देश की राजधानी दिल्ली में आज से 19kg ( commercial LPG Gas Cylinder ) का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रूपये हो गया है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (jet fuel) के दाम में भी 2415 रुपये तक की कटौती की है. नई दरें 1 मई से लागू कर दी गई हैं. हालांकि, घरेलू (l LPG Gas Cylinder ) के दाम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial LPG Gas Cylinder ) दिल्ली में पहले 2028 रुपये का मिल रहा था, अब यह 1856.50 रुपये का मिलेगा. इसी तरह कोलकाता में जिस सिलेंडर का दाम 2132 रुपये था अब घटकर 1960.50 रुपये हो गया है.

मुंबई की बात करें तो पहले यह एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1980 रुपये था अब घटकर 1808.50 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्न0ई में 2192.50 रुपये वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए अब 2021.50 रुपये चुकाने होंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से एटीएफ (ATF) की कीमत में 2415.25 रुपये की कटौती की गई है. पीक ट्रैवल सीजन में दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी इससे आने वाले समय में हवाई किराये में कमी आने की उम्मीद की जा रही है.

Read: Latest News LPG Gas Cylinder New Rate – News Watch India!

दिल्ली में एटीएफ की कीमत घटकर 95935.34 रुपये प्रतिकिलोलीटर, मुंबई में 89348.60 रुपये प्रतिकिलोलीटर, कोलकाता में 102596.20 रुपये प्रतिकिलोलीटर और चेन्नईई में 99828.54 रुपये प्रतिकिलोलीटर पर पहुंच गई हैं.

बता दें कि मोदी सरकार ने 2015 मे मार्च के महीने में घरेलू एलपीजी गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी. लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे. कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई. इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने क मुहिम की शुरुआत की थी. हालांकि महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई. अब सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही LPG Gas Cylinder सब्सिडी दी जाती है

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button