करियरट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबरमध्य प्रदेशराज्य-शहर

Madhya Pradesh Board Result 2023: मध्यप्रदेश  बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित ! छात्रो को मिले बोनस अंक

Madhya Pradesh Board Result 2023: मध्यप्रदेश  बोर्ड का रिजल्ट 25 मई आज यानी गुरूवार  को 10 वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 12.30 बजे जारी कर दिया गया है बता दे कक्षा 10 वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी और 27 मार्च में समाप्त हुई थी वहीं  12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हुई थी 1 अप्रैल को खत्म हुई थी. जानकारी के मुताबिक बता दे छात्रो को बोर्ड ने 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया गया था. बता दें  MP Board 12वीं के  प्रश्न पत्र में कुछ सवाल  गलत  आने की वजह सें बोनस अंक दिए गए है साल 2023 में MP Board  में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए  18 लाख स्टुडेंटस नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.

इस साल  10वीं  कक्षा का रिजल्ट 63.29 फीसदी रहा. वही  जारी नतीजे के मुताबिक  12 वीं में 58.75% फीसदी छात्र पास है.आप 10वी और 12वीं कक्षा का रिजल्ट https://mpresults.nic.in पर रोल नंबर डालकर चेक कर सकते है. Websites  और SMS  के जरिए रिजल्ट चेक करने के अलावा छात्र मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना परिणाम देख सकेंगे। Android मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपना  परिणाम देखने के लिए बताए गए टिप्स (Tips) को फॉलो करे.

  • इसके लिए MPBSE App ऐप मोबाइल में Playstore से इंस्टॉल करें।
  • फिर ऐप को खोले और अपने गूगल अकाउंट से login करें।
  • अब Drop- Down लिस्ट से कक्षा 12 या कक्षा 10 चुनें।
  • अपना रोल नंबर भरे फिर कैप्चा कोड भरें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें. MP Board Result 2023 मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Read Also: UK Board Result 2023: उत्तराखंड  बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए कैसे करें चेक ?

बता दें साल 2022 में  MP Board  10 वीं और 12 वीं कक्षा का परिणाम 29 अप्रैल 2022 को घोषित कर दिया गया था . पिछले साल MP Board  10 वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 % रहा था जबकि कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 72.72% रहा था .जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए Students के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 33%  होने चाहिए. अगर छात्र के किसी 1 या 2 विषय में 33% से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट (Compartment) की परीक्षा में बैठना होगा

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button