Madrassas: मप्र के मदरसा पाठ्यक्रमों हिन्दू धर्म विरोधी पाठ्य सामग्री ! गृह मंत्री ने दिये जांच केआदेश
दतिया के मदरसा मरियम दीनियात में 67 में से 26 हिन्दू बच्चे भी पढते हैं। इस मदरसे में एक से आठवीं कक्षा शिक्षा दी जाती है। इसमें हिन्दू व मुस्लिम छात्र-छात्राएं पढते थे। एक हिन्दू बच्चे ने ही मदरसे के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म विरोधी पठाने की जानकारी परिजनों की दी थी। इस पर एक बच्चे के परिजन ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी।
भोपाल (मप्र)। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मदरसों (Madrassas) में हिन्दू धर्म विरोधी पाठ्य सामग्री पर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को मदरसों (Madrassas) के पाठ्यक्रमों की स्क्रूटनी जांच के आदेश दिये हैं। गृहमंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने पर पाठ्यक्रमों में जरुरत के हिसाब से बदलाव किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के दतिया के मदरसा मरियम दीनियात में 67 में से 26 हिन्दू बच्चे भी पढते हैं। इस मदरसे में एक से आठवीं कक्षा शिक्षा दी जाती है। इसमें हिन्दू व मुस्लिम छात्र-छात्राएं पढते थे। एक हिन्दू बच्चे ने ही मदरसे के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म विरोधी पठाने की जानकारी परिजनों की दी थी। इस पर एक बच्चे के परिजन ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आयोग के सदस्यों (Madrassas) को मदरसे के निरीक्षण के लिए भेजा। आयोग की टीम ने मदरसे में पठायी गयी किताबों को अपने कब्जे में लिया। टीम के सदस्यों ने मदरसे के बच्चों से पूछताछ भी की थी।
यह भी पढेंः Taj Mahal: ताजमहल पर 1.47 लाख का गृहकर देय, नगर निगम ने एएसआई को भेजा नोटिस
निरीक्षण टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष को भेजी। इस रिपोर्ट में मदरसों के पाठ्यक्रमों में आपत्तिजनक सामग्री होने की पुष्टि की गयी। सरकार ने दतिया के जिलाधिकारी को मदरसे में पढने वाले सभी हिन्दू बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराने का निर्देश दिया था।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किये हैं। जिलाधिकारियों से मदरसों (Madrassas) के पाठ्यक्रमों की स्क्रूटनी रिपोर्ट तलब की है। मिश्रा ने कहा कि मदरसों के पाठ्यक्रमों में आवश्यक बदलाव किया जाएगा।