Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड की आस्था, इन सेलिब्रिटीज ने लगाई गंगा में डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही हैं. मकर संक्राति के मौके पर शुरू हुए महाकुंभ में लाखों से अधिक लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. तो भला बॉलीवुड इसमें कहा पीछे रहने वाला है.
Mahakumbh 2025: फिल्मी जगत के कुछ सितारे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचें, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाया और पूजा कर आनंद प्राप्त किया है। इन सेलिब्रिटीज ने महाकुंभ की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर अपलोड की है.
पढ़ें : महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में योगी सरकार , किए 5 बड़े बदलाव
महाकुंभ की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रही हैं। श्रद्धालु वहां जाकर संगम में आस्था की डूबकी लगाकर अपनी मन की इच्छा भगवान के सामने प्रकट कर रहे हैं। वहीं, बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर हर किसी ने स्नान किया। वहीं, इस शाही स्नान में बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैसे पीछे रह सकते हैं। बता दें, फिल्मी जगत के कुछ सितारे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचें, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाया और पूजा कर आनंद प्राप्त किया है। इन सेलिब्रिटीज ने महाकुंभ की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर अपलोड की है, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में बनती देखी जा रही हैं। तो आइए जानते हैं, कौन से हैं वो सितारे..
रेमो डिसूजा
बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हमेशा ही अपने बेहतरीन डांस के चलते लाइमलाइट में छाए रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया कोरियोग्राफर की महाकुंभ की तस्वीरें काफी ज्यादा चर्चा में बनी हैं। बता दें, रेमो डिसूजा छिपकर प्रयागराज पहुंचें, जहां वह काले कपड़े पहने नजर आएं। रेमो ने अपना चहरा ढक्का हुआ था क्योंकि उन्हें कोई पहचान न पाए। रेमो महाकुंभ में ध्यान लगाते और नदी में डुबकी लगाते हुए देखे गए हैं.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अनुपम खेर
अनुपम खेर की फिल्में हो या उनकी निजी जिंदगी वो ज्यादातर चीजें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। उन्होंने ऐसे ही महाकुंभ की वीडियो भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। जहां वह संगम में स्नान करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- “महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद जीवन सफल हो गया! मैं उस स्थान पर पहुँच गया, जहाँ माँ गंगा, यमुना और सरस्वती का पहली बार मिलन होता है।” वहीं, अनुपम खेर का ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मिलिंद सोमन
एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के चलते लोगों की तारीफें लूटने में पीछे नहीं हटते हैं। वहीं, एक बार फिर मिलिंद चर्चा में बने हुए हैं, जहां वह अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ मौनी अमावस्या के महा पर्व पर महाकुंभ पहुंचे हैं और भक्ती में लीन होकर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें : 30 जनवरी को दिल्ली में रोड़शो करेंगे अखिलेश यादव, इकरा हसन को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी
हेमा मालिनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी महाकुंभ पहुंची नजर आ रही हैंजहां उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर आस्था की डुबकी लगाई है। उन्होंने स्नान करने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से कहा कि- ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ अवसर पर पवित्र स्नान करने का मौका मिला। मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में स्नान करने का अवसर मिला है।’
कबीर खान
बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में देकर बॉलीवुड में सुर्खियां बटोरने वाले निर्माता कबीर खान प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। जहां उन्होंने संगम में स्नान किया और मेले को एंजॉय किया। वहीं, कबीर खान ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि “ये सिर्फ हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाज नहीं हैं। ये हमारे ओरिजन, हमारे राष्ट्र और हमारी सिविलाइजेशन का रिप्रेजेनटेशन करते हैं। अगर आप खुद को भारतीय मानते हैं, तो आपको इसे गहराई से महसूस करना चाहिए।”
अदा शर्मा
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म से लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस बनीं अदा शर्मा भी महाकुंभ का हिस्सा बनती देखी गईं। जहां उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि- “भगवान शिव के साथ मेरे जुड़ाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
शंकर महादेवन
बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन भी महाकुंभ का हिस्सा बनते देखे गए हैं। जहां उन्होंने अपने गानों से लोगों का मन मोह लिया। साथ ही आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया।
ममता कुलकर्णी
90 के दशक में अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों को घायल करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में हिंदू धर्म में अपने आपको बदलकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं है। उन्होंने अपने नाम को भी बदलकर ममता नंद गिरी कर लिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV