Mahakumbh 2025: 7 लेयर सुरक्षा के घेरे मे आयोजित होगा महाकुंभ…योगी का र्ऑडर चौंका देगा
इस बार महाकुंभ सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में आयोजित किया जाएगा। पड़ोसी जिलों और उनसे निकलने वाले मार्गों पर वाहनों की जांच सबसे पहले सुरक्षा उपाय के तौर पर की जाएगी। अंतिम सुरक्षा घेरा कुंभ क्षेत्र के मुख्य स्नान घरों के आसपास होगा जहां सुरक्षा एजेंसियों के सबसे टॉप क्लास के अफसर तैनात होंगे।
Mahakumbh 2025: योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाकुंभ महापर्व यूनेस्को के द्वारा विशष्ट सांस्कृतिक आयोजन रूप से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है।
पढ़े: सावधान! नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, यूपी में 6 डिग्री गिर सकता है पारा
इस बार महाकुंभ सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में आयोजित किया जाएगा। पड़ोसी जिलों और उनसे निकलने वाले मार्गों पर वाहनों की जांच सबसे पहले सुरक्षा उपाय के तौर पर की जाएगी। अंतिम सुरक्षा घेरा कुंभ क्षेत्र के मुख्य स्नान घरों के आसपास होगा जहां सुरक्षा एजेंसियों के सबसे टॉप क्लास के अफसर तैनात होंगे। हजारों सीसीटीवी कैमरों के अलावा 10 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जमीन से निगरानी के अलावा, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर आसमान में ड्रोन कैमरों और गंगा-यमुना जलधारा के अंदर लगाए गए विशेष कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। कुम्भ मेला क्षेत्र और कुम्भ के विषय में कोई अफवाह न फैलाई जा सके, इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर रखी जायेगी। साइबर क्राइम से जुड़े सुरक्षा अधिकारी इस पर नजर रखेंगे।
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ प्रशासन के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूनेस्को ने महाकुंभ महापर्व को एक अद्वितीय सांस्कृतिक आयोजन के रूप में नामित किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। आसपास आने वाले जिलों के सभी मार्गों को इसमें शामिल किया गया है। 11 भाषाओं में डिजिटल सहायता सभी तीर्थ यात्रियों को जानकारी दी जाएगी। इस बार कुल 44 घाट बनाये गए हैं। इन पर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा की जायेगी। 10 हजार से अधिक संस्थाओं ने इसमें भागीदारी की है। इनकी सहायता से महाकुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित किया जायेगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इंटरनेट की उपलब्धता
कुंभ मेला (kumbh mela) क्षेत्र में लोगों को ऑनलाइन (online) आने के लिए इंटरनेट (internet) की पूरी व्यवस्था रहेगी। मीडिया आउटलेट्स को महाकुंभ की लाइव ऑनलाइन कवरेज देने के लिए, इंटरनेट की गति बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। नेटवर्क को बढ़ाने के प्रयास में विशेष टावर लगाए जा रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV