बड़ी दुर्घटनाः कार बिजली के खंभे से टकरायी, दो बालिकाओं सहित छह महिलाओं की मौत
हादसे में सौरांव इलाके के शिवगढ सराय लाल निवासी रेखा (45) पत्नी संजय, रेखा (32) पत्नी रमेश, कृष्णा देवी(70) पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, कविता (36) पत्नी दिनेश और एक वर्षीया बच्ची ओजस की मौके पर ही मौत हो गयी
प्रयागराज। गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार टवेरा कार बिजली के खंभे से टकरायी गयी। इस भीषण हादसे में दो बालिकाओं सहित छह महिलाओं की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये।
यह भीषण सड़क हादसा हंडिया कोखराज बाई पास टोल प्लाजा के पास सुजौला गांव के पास हुई। कार खंभे के टकराने से उसके परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में चार घायल लोगो को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
यह भी पढेंः वीडियो वायरलः युवक ने घर की छत पर करायी फायरिंग, मां-बहन को बंदूक चलानी सिखाया
हादसे में सौरांव इलाके के शिवगढ सराय लाल निवासी रेखा (45) पत्नी संजय, रेखा (32) पत्नी रमेश, कृष्णा देवी(70) पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, कविता (36) पत्नी दिनेश और एक वर्षीया बच्ची ओजस की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गोटू (12) उर्फ न्हासा पुत्री रमेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार परिवार के लोग सोरांव से विंधायच्ल दर्शन करने जा रहे थे। परिवार के 10 लोग एक टवेरा कार में सवार थे। ये सभी बच्चे का मुंडन करवाने विंधायच्ल जा रहे थे। लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। आईजी प्रयागराज रेंज राकेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना के संबंध में जानकारी लेकर अधीनस्थों का आवश्यक निर्देश दिये।