Ambala Road Accident: हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार 24 मई को बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, करीब 19 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। फिलहाल अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है। गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रैवलर गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई। ये हादसा अंबाला में एनडीआई प्लाजा मोहरा के पास जीटी रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि, सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले थे। सभी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के मंदिर जा रहे थे। इस दौरान उनकी ट्रैवलर गाड़ी यहां खड़े एक ट्रॉली से टकरा गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 6 महीने की एक बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल और अन्य को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अंबाला पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह हादसा सुबह के करीब 3 बजे हुआ।
मृतकों में 6 माह की बच्ची भी शामिल
बताया जा रहा है कि यह परिवार 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ था। टेंपो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों में एक छोटी लड़की भी शामिल है। हादसे में जखोली, सोनीपत, 52 वर्षीय हरियाणा निवासी विनोद की मौत हो गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के ककोड़ निवासी 42 वर्षीय मनोज और गुड्डी, हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, ककोड़ निवासी 46 वर्षीय सतबीर और 6 महिने की बच्ची दीप्ति की भी जान चली गई। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा इतना दुखद था कि ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोग घायल अवस्था में हाईवे पर इधर-उधर गिर पड़े। जबकि कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए छावनी सिविल अस्पताल और आदेश अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। मोहदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर जानकारी देते हुए घायल धीरज ने बताया कि वह 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए निकले थे और वे सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचा तो अचानक ट्रॉली के सामने एक वाहन आ गया। जैसे ही ट्रॉली ने ब्रेक लगाया तो उसकी ट्रैवलर अनियंत्रित हो गई और उससे टकरा गई।
हादसे का पता लगाने में जुटी पुलिस
हादसा सुबह हुआ, इस दौरान बस में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस खड़े टैंकर से टकरा गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।