Man Ki Bat: JP Nadda ने गाजियाबाद के भाईजपाइयों संग सुनी पीएम के “मन की बात”
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई और मदन मोहन मालवीय जी को याद किया l उन्होंने मन की बात के आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 1लाख 74 हजार बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के इस मन की बातें कार्यक्रम को सुना गया है l उन्होंने आज के इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति को गौरवपूर्ण बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया l
गाजियाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी रविवार की सुबह गाजियाबाद पहुंचे। उन्होने गाजियाबाद के भाजपाईयों के साथ यहां आईटीएस संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” सुनी। यह प्रधानमंत्री के मन की बात का 96 वां एपिसोड था। इस वर्ष में आखिरी ‘मन की बात’ (Man Ki Bat) में पीएम ने 2022 की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होने कोरोना को लेकर सावधान रहने की हिदायत भी दी।
मन की बात (Man Ki Bat) किस कार्यक्रम को सुनने के लिए गाजियाबाद महानगर इकाई ने मोहन नगर स्थित आईटी एस कॉलेज में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिएष राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पहुंचे थे। इन तीनों से गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कार्यक्रम को सुना l
कार्यक्रम की समाप्ति पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष में जेपी नड्डा, भूपेन्द्र चौधरी, मोहित बेनीवाल और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये l
यह भी पढेंःLoot worth 45 lakh: दोस्त ने लूटे थे 45 लाख रुपये, चार लुटेरे गिरफ्तार
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई और मदन मोहन मालवीय जी को याद किया l उन्होंने मन की बात के आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 1लाख 74 हजार बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के इस मन की बातें कार्यक्रम को सुना गया है l उन्होंने आज के इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति को गौरवपूर्ण बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया l
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सफल कार्यक्रम के लिए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा मंडल अध्यक्ष नीरज वर्मा और बूथ अध्यक्ष मनोज पाल को बधाई दी lकार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने अपने संबोधन से कियाl इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सांसद जनरल वीके सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी , विधायक सुनील शर्मा , विधायक अतुल गर्ग, प्रदेश मंत्री प्रभारी अमित बाल्मीकि , एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा,महापौर आशा शर्मा, प्रदीप चौधरी, अशो मोंगा आदि उपस्थित थे।