Twitter में हुए कई बड़े बदलाव, पीएम मोदी से लेकर कई इन लोंगो के अकाउंट में बदल गई चीजें
नई दिल्ली: एलन मस्क ने जबसे ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है ट्विटर में बहुत कुछ बदल गया है. एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू टिक सर्विस को दोबारा लॉन्च कर दिया है. ट्विटर पर अलग-अलग अकाउंट को अलग-अलग रंग के टिक दिए जा रहे है. अब फिर से सर्विस को लॉन्च किया गया है. ट्विटर के ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज देना पड़ेगा. बता दें कि यह वेब पर एक्सेस के लिए कीमत रखी गई है.
ऐपल डिवाइस पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 11 डॉलर हर महीने का खर्च बैठेगा. कंपनी के लिए गोल्ड चेकमार्क तय किया गया है. अलग-अलग कलर का अब ब्लू टिक यूजर्स को टिक भी दिया जाएगा. अब कंपनी पर ब्लू टिक की जगह गोल्डेन चेकमार्क भी दिखने लगा है. वहीं सरकारी अकांउट के लिए ग्रे चेकमार्क को निर्धारित कर दिया गया है. इंडीविजुअल अकाउंट को भी ब्लू टिक दिया जा रहा है.
जिन अकाउंट को ट्विटर (Twitter) पर फर्जी ब्लू टिक मिला है, कंपनी ने ब्लू टिक सर्विस पर ही रोक लगा दिया. ट्विटर पर कई बदलाव किया गया है. नए अपडेट्स में सरकार से जुड़े अकाउंट के नीचे लेबल दे दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति के अकाउंट में बेहद खास लेबल लगा दिया गया है. सरकार से जुड़े अकाउंट्स के नीचे मेंशन किया जा रहा है कि इंडियन गर्वनमेंट ऑफिशियल का अकाउंट है.
ट्विटर (Twitter) ब्लू सब्सक्रिप्शन को कई चेतावनी के बाद भी जारी किया गया था. इसके कारण कई फेक अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल गए और उनके फेक ट्वीट्स के कारण से ओरिजनल कंपनियों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा.