बिजनौर(नईम अंसारी): कस्बा झालू में मंगलवार को मौसम की तेज बारिश होने के बाद सड़कों पर पुलिस चौकी रामलीला मैदान में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से वहां कई-कई फुट पानी जमा हो गया। पानी निकासी रुकने से नगर पंचायत झालू के अफसरों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है। इसके साथ ही जगह-जगह पानी भरने से स्कूली बच्चों से लेकर राहगीरों को सड़कों से गुज़रने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजनौर से सटे नगर पंचायत झालू में तेज बारिश के बाद पोल खुल गई नालों की साफ सफाई न होने की वजह से जमे कचरे के कारण पानी की कहीं निकासी नहीं हो सकी। इस वजह से बारिश का पानी स्कूलों,पुलिस चौकी,रामलीला मैदान व सड़कों पर ही जमा हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि एक घंटे की बरसात ने कई कई फुट पानी जमा होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
ख़ास तौर से स्कूली बच्चों को भी काफ़ी दुश्वारियां हो रही हैं। इलाके के लोगो का साफ तौर से कहना है कि नगर पंचायत में तैनात सफाई इंस्पेक्टर ज़रा भी साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते, जिसकी वजह से बरसात के बारिश के पानी के जमा होने से आज सारा नगर पंचायत क्षेत्र पानी-पानी है।