मऊ विधायकः ईडी ने अदालत से मांगी अब्बास अंसारी की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड
विधायक अब्बास अंसारी कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को बेटा है। मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है। उससे 9 घंटे की पूछताछ हुई थी, लेकिन अधिकांश सवालों को उसने गोलमाल जबाव दिया था। मऊ विधायक अब्बास के अलावा उनके चालक रवि कुमार शर्मा से भी पूछताछ की गयी थी। लेकिन पूरे मामले में उसकी लिप्तता न मिलने पर उसे ईडी ने छोड़ दिया गया था।
प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार मऊ विधायक अब्बास अंसारी को जिला कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट में आवेदन देकर अब्बास की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी। ईडी का कहना है कि अब्बास से मनी लांड्रिंग से जुड़े कई बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी चाहती है।
उधर शनिवार को आरोपी विधायक अब्बास अंसारी की तरफ से उनके अधिवक्ताओं ने दो प्रार्थना पत्र दाखिल किए। इनमें एक प्रार्थना पत्र में अदालत से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई। दूसरे प्रार्थना पत्र में कोर्ट से गुजारिश की गयी है कि ईडी उससे उसके वकील की मौजूदगी में पूछताछ करे।
यह भी पढेंः तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश ने कहा- आप के मंत्री कैलाश गहलौत के फर्म हाउस पर दिये थे 50 करोड़
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्बास की गिरफ्तारी की है। इससे पूर्व ईडी ने उससे लंबी पूछताछ के बाद थी। पूछताछ में अब्बास के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी ने शनिवार को उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अदालत में पेश किया था।
बता दें कि विधायक अब्बास अंसारी कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को बेटा है। मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है। उससे 9 घंटे की पूछताछ हुई थी, लेकिन अधिकांश सवालों को उसने गोलमाल जबाव दिया था। मऊ विधायक अब्बास के अलावा उनके चालक रवि कुमार शर्मा से भी पूछताछ की गयी थी। लेकिन पूरे मामले में उसकी लिप्तता न मिलने पर उसे ईडी ने छोड़ दिया गया था।