Uttarpradesh News: बिजनौर।बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की कार जंगली माहे से टकराई।टक्कर इतनी भयंकर थी कि जंगली माहा कार का सामने से शीशा तोड़ते हुए कार के अंदर समा गया।इस दर्दनाक हादसे में अधीक्षण अभियंता और उनके ड्राइवर की मौत हो गई।सूचना मिलते ही विभाग्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मेरठ बिजली विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता कमर्शियल संजीव वर्मा आज बिजनौर दौरे पर आए हुए थे
उन्होंने नूरपुर डिवीजन पहुंच कर (ओ टी एस )को लेकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक मीटिंग ली,और उसके बाद चांदपुर से होते हुए वापस मेरठ जा रहे थे।कि रास्ते में चांदपुर नूरपुर मार्ग पर गांव बिरला के पास एक जंगली माहा सड़क पर निकल आया और उनकी कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जंगली माहा कार का शीशा तोड़ते हुए सामने से कार के अंदर समा गया।इस दर्दनाक हादसे में अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा और उनके ड्राइवर शादाब की मौत हो गई। राहगीरों ने मदद के तौर पर हाथ आगे बढाए और उनको सीएचसी पहुंच वाया जहां पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजें। अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा और उनके ड्राइवर की दर्दनाक मौत से विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में शोक छाया हुआ है।