मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते पहले एक युवक के हाथ पैर बांधे फिर उसका मुंह काला करके बीच चौराहे पर गंजा कर मारपीट कर दी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है। पीड़ित ने सोमवार को मामले की शिकायत एसएसपी से कर कार्यवाही की मांग की है।
राजस्थान के थाना तातनगर निवासी लखन पुत्र श्यामलाल कई काफी समय से अपने जीजा के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रह रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले रवि, सोनू, अजय पीड़ित की बहन और जीजा से रंजिश रखते है। इसी के चलते कुछ दिन पूर्व पीड़ित लखन की आरोपियों से कहासुनी हो गई थी।
पीड़ित लखन का आरोप है कि उसी रंजिश के चलते आरोपियों पीड़ित के घर पहुंचे और मारपीट करने का भी जवाब पीड़ित लखन ने आरोपों का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित वकील के हाथ-पैर बांध दिए।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी लखन को बीच चौराहे पर ले गए और मुंह काला करने के बाद लखन को भारी भीड़ के सामने गंजा कर दिया। इस दौरान पीड़ित लखन अपनी जान बचाकर किसी तरह घर पहुंचा। वहीं आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो देखकर पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के आदेश ब्रह्मपुरी पुलिस को दिये हैं।