UP Hardoi News: अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित पीपीपी बिड इवोल्यूशन समिति की बैठक संपन्न
Meeting of the PPP Bid Evolution Committee constituted under the chairmanship of Infrastructure and Industrial Development Commissioner concluded
UP Hardoi News: अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीपीपी गाइडलाइंस के अनुसार गठित पीपीपी बिड इवोल्यूशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आईआईडीसी द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जनपद-मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में हैरिटेज सिटी की स्थापना के लिए डीपीआर को अनुमोदन प्रदान किया। हैरिटेज सिटी की परियोजना पीपीपी मोड पर कंसेशनायर के माध्यम से विकसित की जाएगी।
कमेटी द्वारा परामर्शदाता संस्था सीबीआरई को हैरिटेज सिटी के विकास हेतु बिड डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के लिये निर्देशित किया गया है। बहुत जल्द ही सीबीआरई द्वारा बोली दस्तावेज तैयार कर उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिसके अनुसार हेरिटेज सिटी के विकास के लिए रियायतग्राही का चयन किया जाएगा तथा हेरिटेज सिटी परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
इससे पहले बैठक में संस्था सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सुझाए गए लगभग 753 एकड़ क्षेत्र में थीम आधारित हेरिटेज सेंटर, योग वेलनेस सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, स्थानीय कला एवं शिल्प के लिए बाजार विकास, पर्यटन रिटेल सेंटर आदि के विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जनपद-मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में राया नगरीय केन्द्र के अन्तर्गत हैरिटेज सिटी के विकास हेतु डी.पी.आर. परामर्शदाता संस्था सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. द्वारा तैयार की गयी है।
परियोजना के लिए भूमि प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका व्यय प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा, जिसके लिए रियायतग्राही प्राधिकरण को वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करेगा। हेरिटेज सिटी के विकास के लिए अन्य सभी व्यय रियायतग्राही द्वारा वहन किए जाएंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री अनिल कुमार सागर, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह, ओएसडी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।