Today Headlines news Saharanpur UP: पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौपा
Today Headlines news Saharanpur UP: जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने व हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के पदाधिकारियो ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौपा।
जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने व हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सहारनपुर की यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष सुशील कपिल व महानगर अध्यक्ष कासिफ खान के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सहारनपुर के डीएम डॉ0 दिनेश चन्द्र को सौपा।
जिला कलेक्टर परिसर में इकट्ठा हुए यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल व महानगर अध्यक्ष कासिफ खान के नेतृत्व में पत्रकारो ने ज्ञापन द्वारा महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया कि जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने गौ-तस्करों के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित की जिसकी वजह से गौ-तस्करों ने उन्हें बेरहमी से मार डाला, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्रदेश भर में पत्रकारो की सुरक्षा की जाए। पत्रकारो ने आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग भी की।
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुशील कपिल, व महानगर अध्यक्ष कासिफ खान ने कहा कि यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) पत्रकारो का मजबूत संगठन है। पत्रकारो को उत्पीडन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने बताया कि बीते कल कार्यालय मे एक बैठक का आयोजन कर ज्ञापन देने पर विचार विमर्श किया गया था। बैठक मे उपस्थित यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के पदाधिकारियो ने मृतक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा।
ज्ञापन देने वाले यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल, महानगर अध्यक्ष कासिफ खान, पुरुषोत्तम शर्मा, एमए खान, सिकंदर राणा, साजिद सलमानी, मोनू कुमार, मनोज सक्सेना, जहांगीर मंसूरी, इसमसिंह, विवेक चौहान, मोहम्मद खालिद, हैदर, प्रशांत वर्मा, अवनीश धीमान आदि बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकार शामिल रहे।