UP Milkipur voting Update: मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान
यूपी में राजनीति का फोकस बन चुकी अयोध्या की सीट मिल्कीपुर पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। कुल 3 लाख 70 हजार वोटर 10 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है।
UP Milkipur voting Update: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह नौ बजे तक औसतन 13.34 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा ने चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। शाम पांच बजे मतदान के लिए बनी मतदाताओं की पंक्ति में खड़े सभी मतदाताओं का मत पड़ने तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। मतदाताओं को मतदान के दिन मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन आदि ले जाना मना है। निर्वाचन आयोग की ओर से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
पढ़ें : महाकुंभ में भूटान नरेश और सीएम योगी ने संग लगाई डुबकी
उपचुनाव में वोटर्स और मतदान केन्द्र
कुल मतदाता- 3,70,829
पुरुष- 1,92,984
महिला- 1,77,838
थर्ड जेंडर- सात
नए युवा मतदाता-4811
कुल मतदान केंद्र- 225
कुल बूथ-414
क्रिटीकल बूथ- 35
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV