Minister Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया पर बोलने वाले मंत्री विजय शाह को SC से झटका, नहीं मिली राहत
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित बयान दिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। अब इस पर कल सुनवाई होगी।
Minister Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे देश को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस मामले को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच के सामने रखा गया। सीजेआई ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ठीक है, कल देखेंगे कि क्या करना है। सीजेआई ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सीजेआई ने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने की क्या जरूरत है। क्या समय है? जब देश ऐसे दौर से गुजर रहा है, तब उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
पढ़े : एफआईआर के बाद कर्नल सोफिया को अपनी सगी बहन बताने लगे मंत्री विजय शाह, इस्तीफे की मांग तेज
हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई एफआईआर दर्ज
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात को इंदौर जिले में कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 3 अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 152, 196 (1) (बी) और 197 (1) (सी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मंत्री ने मांगी माफी
मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी हो रही है। इस बीच मंत्री ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है और सोफिया कुरैशी को अपनी बहन बताया है। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, हाल ही में मेरे द्वारा दिए गए बयान से अगर किसी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए न सिर्फ शर्मिंदा हूं बल्कि बेहद दुखी भी हूं और सभी से माफी मांगता हूं। उन्होंने सोफिया कुरैशी को लेकर आगे कहा कि हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जिन्होंने राष्ट्रीय कर्तव्य निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है, मैं उन्हें अपनी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानीय मानता हूं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सोफिया कुरैशी को बताया बहन
कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा, मैं भारतीय सेना और बहन सोफिया के उन सभी साथियों का दिल से सम्मान करता हूं, जिन्होंने भारत के सम्मान और सम्मान की रक्षा करते हुए हमारी बहनों का बदला लेने के लिए हमारे विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मेरी भावना और मंशा थी कि मैं उनके अदम्य साहस और बलिदान को समाज के सामने सम्मान के साथ पेश करूं, लेकिन दुख के क्षणों में मेरे मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल गए, जो नहीं निकलने चाहिए थे। मैं आज पूरे समाज, समुदाय, बहन सोफिया और सेना के सभी जवानों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं हमेशा बहन सोफिया और हमारी सेना के वीरों का सम्मान करता हूं और एक बार फिर सभी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।
क्या बयान दिया मंत्री ने
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब मंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की बहन बताया। इतना ही नहीं मंत्री ने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवादियों की बहन को सेना में भेज दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV