UP Lok Sabha Election News: विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाए BJP पर बड़े आरोप
Up lok sabha election news: बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में हुई हार के बाद बड़े आरोप लगाए हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सपा शासन के दौरान भर्ती हुए थे। यूपी में पुलिस अधिकारियों ने सपा (SP) के एजेंट के रूप में काम किया है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य जगहों पर भी इसी तरीके की अराजकता की है। समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के नेता लाल जी वर्मा के घर चुनाव के दिन पुलिस द्वारा रेड करने की घटना से भी कुर्मी वोटर नाराज हुआ, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है इसके अलावा गाजियाबाद (gaziabad) का जिक्र करते हुए उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है । आरटीओ विभाग की तरफ से जारी किए गए , चुनाव में वाहनों की जब्तीकरण के आदेश को भी उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि इसकी वजह से कई लोग अपने वाहनों को लेकर जिले से बाहर चले गए इसके अलावा किसानों और व्यापारियों को भी मुचलके में पाबंद किया गया है। आरटीओ विभाग द्वारा वाहनों के ज़ब्ती करण को लोग लेकर नोटिस (notice ) जारी किए गए। जिसको लेकर लोग चुनाव से पहले बाहर चले गए। गाजियाबाद (gaziabad ) की जनता ने भाजपा को जिताकर समझदारी दिखाई है।
नंदकिशोर गुर्जर ने इस चुनाव के दौरान खुद के और विधायक अजीत पाल त्यागी के गनर हटाए जाने के मुद्दे को भी गंभीरता से उठाया है। कहां की इससे त्यागी समाज और गुर्जर समाज में गलत संदेश जा सकता था लेकिन उन्होंने अपने समाज के लोगों को साध लिया। साथ ही उन्होंने अयोध्या में हुई भाजपा की हार के लिए अधिकारियों को ही दोषी ठहराया है। इस लोकसभा चुनाव में ठाकुर समाज को नाराज करने को लेकर भी उन्होंने बातें कही हैं हालांकि राजपूत महासम्मेलन जो किया जा रहे थे उसकी फंडिंग कौन और कहां से कर रहा था इसको लेकर भी साजिश हुई है। किसान आंदोलन के दौरान की राकेश टिकैत की और एक बड़े नेता की आडियो रिकॉर्डिंग (audio recording) का जिक्र भी उन्होंने किया । हालांकि उस नेता का नाम उन्होंने नहीं बताया लेकिन इशारों में कहां की अपने ही लोग हैं । अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की बात भी उन्होंने कही।