ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

MLA Supporter की गुंडई,  बर्थडे पार्टी में युवक को जूते से पीटा, वीडियो वायरल

प्रतापगढ़। यहां सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के करीबी समर्थक का जूते से युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक के करीबी ने बर्थडे पार्टी में गुंडई दिखाते हुए युवक को पार्टी में ही जग व जूते मारकर पीटा और फिर बाहर ले जाकर फिर से जूते मार उसकी पिटाई की।

विधायक समर्थक का युवक की पिटाई करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी

होटल सिद्धार्थ में बर्थडे पार्टी के दौरान की पिटाई की सारी घटना होटल में लगे वीडियो में कैद हो गयी। अब सीसीटीवी का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें बर्थडे पार्टी के दौरान सदर विधायक के करीबी अभिषेक की गुंडई सामने आई है। अभिषेक दौड़ा-दौड़ा कर युवक को होटल में सबके सामने जग और जूते से पिटाई कर रहा है।

यह भी पढेंः Hukka Bar का नशा अब छोटे शहरों तक पसरा, बदायूं में लडकियों के साथ रंगरेलियों का वीडियो वायरल

इस मामले में पीड़ित बृजनंदन ने विधायक के करीबी अभिषेक के खिलाफ पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। लेकिन विधायक समर्थक पुलिस पर कार्रवाई की बजाय बृजनंदन पर समझौता करने पर दबाब दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के विधायक के करीबी होने के कारण फिलहाल जांच की बात कहकर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button