मुंबई: मनसे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कई स्थानों पर मस्जिदों के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ किया और लाउड स्पीकर पर जमकर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाये । इस संबंध में उन्होने अपनी वीडियो भी जारी किये हैं। मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ के वीडियो को पुराना होन की संभावना जताते हुए मुंबई पुलिस ने जांच किये जाने की बात कही है।
और पढ़े- नहीं थम रहा राजस्थान में बवाल, नागौर में मुस्लिम समुदाय की आपस में भिड़त, एक- दूसरे पर किया पथराव
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कई दिन पूर्व औरंगाबाद में हुई रैली में महाराष्ट्र सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था कि यदि तीन मई तक मस्जिदों में अजान के लिए लगाये गये लाउड स्पीकरों को नहीं हटाया गया तो चार मई से मनसे के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और उन्होने आज ऐसा कर दिखाया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई से सटे चारकोप और नेरुल स्थित मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किये जाने संबंधी वीडियो जारी किये हैं। मुंबई जोन-11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने वीडियो के पुराने होने की आशंका जताते हुए जांच कराने संबंधी बयान दिया है। उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आवास और संवेदनशील इलाकों के मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।