ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़बड़ी खबर

मोदी का बर्थडे तोहफाः 70 साल पहले विलुप्त चीतों का भारत में पुर्नवास किया, पीएम ने छोड़े कूनो पार्क में चीते  

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतवासियों को अपने 72वे बर्थडे का तोहफा दिया। उन्होने देश में 70 साल पहले विलुप्त हुए चीतों का भारत में पुर्नवास कराया। प्रधानमंत्री ने श्योपुर-शिवपुरी स्थित कूनो नेशनल पार्क में पिंजरों के लीवर घुमाकर 3 चीते छोड़े। मोदी ने एक कुशल वाइल्ड फोटोग्राफर की तरह अपने हाथों में कैमरा लेकर फोटो भी खींची।

कूनो पार्क जाते पीएम नरेन्द्र मोदी। साथ में ही मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान

चीते भारत में अभी मेहमान

पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि सात दशक बाद चीते भारत की धरती पर लौटे हैं। ये चीते हमें प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का बोध कराएंगे। साथ ही भारतीयों को मानवीय मूल्यों से अवगत कराएंगे। आज पूरा देश नई उर्जा के साथ चीतों से स्वागत और पुर्नवास करने में जुटा है। प्रधानमंत्री ने नामीबिया से लाये गये सभी 8 चीतों को भारत में मेहमान बताया।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण से हमारा विकास होता है। उन्होने कहा कि 1952 में जब देश में तीन ही चीते बचे थे, तो उनको संरक्षित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इस कारण उन्हे भी शिकार के लिए मार डाला गया। उस समय देश में प्रकृति के दोहन को शक्ति का प्रदर्शन व आधुनिकता का प्रतीक माना जाता था।

भारत में 1952 में चीते हुए थे विलुप्त

 मोदी ने अफसोस जताया  कहा कि भारत में 1952 में चीतों के विलुप्त होना वन्य इतिहास में दर्ज हो गया। लेकिन दशकों तक उन्हें पुर्नवास के सार्थक प्रयास नहीं किये गये। 1979 में चीतों को फिर से भारत में बसाने की योजना बनायी थी।

चीतो को कूनो नेशनल पार्क में चीतो के आने की खुशी में नाचे जाते ग्रामीण

लेकिन इस योजना को आगे बढाने के लिए सार्थक प्रयास नहीं हुए। मोदी सरकार के पहले कार्यकार्य में ही नामीबिया से चीते खरीदने के लिए बातचीत शुरु हुई। इस कई सालों के बाद आज भारत की धरती पर चीतों का होना संभव हो सका।  

नामीबिया से लाये गये 8 चीते

प्रधानमंत्री ने भारत के मित्र देश नामीबिया सरकार का आभार जताया। भारत में नामीबिया से अफ्रीकी प्रजाति के 8 चीतों को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से लाया गया है। इनमें 5 मादा चीते हैं, जबकि 3 नर चीते हैं। इन चीतों की आयु फिलहाल ढाई साल है।

कूनो पार्क में एक महीने क्वारंटीन रहेंगे

 प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पालन करना है। इन विदेशी चीतों को भारत के पर्यावरणीय माहौल में ढलने के लिए कुछ महीने का समय लगेगा। चीतों को एक महीने तक पार्क में क्वारंटीन रखा जाएगा और पशु विशेषज्ञ उनकी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसलिए देशवासियों को कूनो नेशनल पार्क में जाकर इन चीतों को देखने के लिए अभी प्रतीक्षा करनी होगी।

यह भी पढेंः पुलिस में भ्रष्टाचारः रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित

पीएम ने कहा कि चीतों के पुर्नवास के प्रयासों को विफल नहीं होने देना है। कूनो नेशनल पार्क को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद किया गया है। इसे एक अक्टूबर से खोल दिया जाएगा, लेकिन नामीबिया से आये चीतों को दिसम्बर में खुले जगंल में छोड़ा जाएगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button