नई दिल्ली: आज देश में कोरोना (Corona) को लेकर बड़ी राहत मिली है. देश में दर्ज हो रहे नए मामलों की संख्या 5 हजार से नीचे आ गई. पिछले 24 घंटे में 4 हजार 369 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद कुल कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 45 लाख 4 हजार 949 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस समय कोरोना (Corona) एक्टिव मामलों की संख्या 46 हजार 347 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 468 टेस्ट हुए. वहीं, कोरोना (Corona) से मरने वालों के कुल मौत के आंकड़ों को देखें तो ये संख्या 5 लाख 28 हजार 185 हो गई है. वहीं, देश में दर्ज हुए कुल आंकड़ों में से 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.
तेजी से चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
देश में कोरोना (Corona) वैक्सीनेशन अभियान अब भी तेजी से चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 लाख 67 हजार 644 लोगों को वैक्सीन दिया गया है जिसके बाद अब देशभर में 215 करोड़ 47 लाख 80 हजार 693 लोगों को डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- Weight Loss: बस डाइट और एक्सरसाइज से ही नहीं, इस आसन तरीके से भी आप कर सकते हैं अपना वज़न कम!
देहरादून में मरीजों की संख्या
देहरादून में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले मिले, जबकि 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत रही है. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 258 है. नैनीताल में सबसे अधिक 113 व देहरादून में 80 सक्रिय मामले हैं.
मंकीपॉक्स से भी चिंतित दिल्लीवासी
दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का सांतवा मरीज पॉजिटिव पाया गया है. शुक्रवार को लक्षण पाए जाने के बाद शुक्रवार को एक युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया था. सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली में अभी तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) के सात मरीज मिल चुके हैं. इनमे से पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मरीज अस्पताल में भर्ती है.