ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

एआर टावर  में 800 से ज्यादा, दुकानें जलकर हुई राख 

कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर (AR Tower) में देर रात 1 बजकर 30  मिनट पर शॉर्ट सर्किट होने से लगी  भीषण आग आग लगने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 850 दुकानें पूरी तरह से चपेट में आ गई आग लगने से व्यापारियों का अरबों रुपए के नुकसान होने की आशंका है. घादसें की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया. एयरफोर्स,सेना, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है. कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है  आग  इतनी भयानक थी की 9 घंटे तक  बुझाने के बाद भी नहीं बुझी. कॉम्प्लेक्स में एक शख्स की लापता होने की खबर सामने आई है . लापता शख्स का नाम ज्ञान प्रकाश उम्र 40 वर्ष  बताई जा रही है 

ज्ञान प्रकाश के एक साथी ने बताया कि हम 6-7 लोग चौथे फ्लोर पर रात 12 बजे सोने  के लिए गए थे. 1 बजे के आसपास टावर मे  आग लगी. आग लगने के बाद हम सभी बाहर आ गए थे  लेकिन, ज्ञान प्रकाश अंदर ही रह गया था  ज्ञान का  अभी कर कुछ पता नहीं चला  है फायर फाइटर्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क लगाकर AR टावर में घुसे ज्ञान की तलाश कर रहे है 

आग की शुरूआतAR टावर में दुकानों के बाहर रखे समानो से हुई . फिर देखते ही देखते पल भर मे तेज हवा होने के कारण क आग ने हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, अर्जुन कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स-1 और मसूद कॉम्प्लेक्स-2 तक फैल गई। इन 6 कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया. 

व्यापारी रवि शंकर दुबे ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं दुकानो समेत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  बैंक को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. आग से  दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.कानपुर(kanpur) बांसमंडी में भीष्ण आग के कारण करीब 1 किमी का दायरा सील कर दिया गया है. 

लखनऊ,(Lucknow) कानपुर और उन्नाव  समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड(Fire brigade) की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. सेना के साथ एयर फोर्स की टीम भी आग पर काबू पाने में जुटी गई  है. कानपुर पुलिस कमिश्नर(kanpur police commissioner )BP जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और DM मौके पर मौजूद हैं.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button