ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Mother’s Day Special: आलिया ने मदर्स डे को बनाया खास, शेयर की सुन्दर तस्वीर…

नई दिल्ली: रणबीर आलिया की शादी के चर्चे खत्म ही नहीं हो रहे है. इसी बीच आलिया भट्ट ने मदर्स डे के स्पेशल दिन पर मां सोनी राजदान और सांस नीतू कपूर के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है. और अलग अंदाज में दोनों मां को मदर्स डे की विशेज भी दी है.

फैंस को रणबीर आलिया की क्यूट बॉन्डिंग जितनी पसन्द है उतना ही लोग सास बहू की बॉन्डिंग भी पसंद करते है.नीतू कपूर भी आलिया को खूब पसंद करती हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थकती. आलिया ने मदर्स डे के खास मौके पर अपनी दोनों ब्यूटीफुल मॉम के साथ फोटो साझा की और ये अनसीन फोटो आलिया रणबीर के रिसेप्शन की है. फोटो में जहां आलिया स्माइल कर रही है वहीं उनकी मां और सासू मां भी कैमरे के तरफ हंसते हुए पोज देते नज़र आ रही है.

आलिया के इस पोस्ट पर जहां मां सोनी राजदान ने उनकी मां होने पर खुशी जताई है वहीं नीतू कपूर ने आलिया पर प्यार लुटाते हुए ‘लव यू आला’ लिखा. करिश्मा कपूर ने भी कमेंट में हर्ट इमोजी शेयर की.

और पढ़े- लॉक अप विनर बने मुनव्वर फारूकी, जानिए उनके जिन्दगी से जुड़े कई कई राज

आलिया के इस पोस्ट को शेयर किए लगभग 4 घंटे हो गये है, पोस्ट पर 10 लाख 40 हजार तक लाइक्स आ चुके है और महज 2 हजार लोग से ज्यादा कमेंट कर चुके है. किसी यूजर ने क्यूट कमेंट किया तो किसी ने आंख से हर्ट इमोजी निकलने वाली इमोजी शेयर किया.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button