वाराणसी। नैनी जेल में बंद घोसी के सांसद अतुल राय को बृहस्पतिवार को यहां एक मामले में एसीजेएम (पंचम) एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में जब पेशी के दौरान वे अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गये। उनके मुंह झाग आने के साथ हाथ पैर कांपने लगे। अदालत के आदेश पर उन्हें एम्बुलेंस से जेल वापस भेजा गया।
बता दें कि घोसी के सांसद अतुल राय पिछले तीन साल से नैनी जेल में बंद है। बलिया की एक युवती ने 1 मई 2019 में वाराणसी के लंका थाने में रेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 22 जून, 2019 को उन्होने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। तभी से वे जेल में हैं। हालांकि इस रेप केस में 21 अगस्त, 2022 को वाराणसी के एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश सियाराम चौरसिया ने उन्हें बरी कर दिया था।
सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप का केस लिखाने वाली युवती ने अपने एक पुरुष मित्र के साथ 16 अगस्त, 2021 को दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के सामने फेसबुक लाइव होकर खुद को आग लगा ली थी। इन दोनों ने इस आत्मघाती कदम उठाने के लिए अतुल राय को जिम्मेदार ठहराया था। युवती ने दोस्त ने सत्यम प्रकाश राय ने 21 अगस्त, 2021 को युवती ने तीन दिन बाद 24 अगस्त, 2021 को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
यह भी पढेंः आतंकी याकूब मेनन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश पर गरमायी सियासत, मुंबई पुलिस ने कब्र से लाइटें हटाईं
घोसी सांसद पर दोनों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप में मामला दर्ज कराया था। वे इसी मामले में अदालत में पेश हुए थे।उनके अधिवक्ता का कहना है कि अतुल राय के कान का आपरेशन होने के कारण उनकी तबीयत खराब थी। उन्होने अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत इंकार कर दिया। इतनी ही आज भी उन्हें अस्पताल में दाखिल कराये जाने की बजाय एम्बुलेंस से जेल ही भेज दिया गया।