ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

आतंकी याकूब मेनन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश पर गरमायी सियासत, मुंबई पुलिस ने कब्र से लाइटें हटाईं

मुंबई। आतंकी याकूब मेनन (YAKUB MENAN) की कब्र पर टाइल्स लगाकर व लाइटिंग करके उसे मजार बनाने की कोशिश पर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गयी है। शिंदे सरकार (SHINDEY GOVERNMENT)ने निर्देश पर मुंबई पुलिस (MUMBAI POLICE) ने मेनन की कब्र पर लगाई गयीं लाइटों को हटा दिया गया है। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।आतंकवादी की कब्र को सजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अमरावती(AMRAWATI) की सांसद नवनीत राणा (MP NAVNEET RANA) ने इस मामले में उद्धव ठाकरे के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार में हुए इस कुकृत्य के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। राणा ने कहा कि कब्र को सजाने वालों को सजा मिलनी चाहिए। भाजपा नेता आशीष सेलार ने भी इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढेंः टेरर फंडिंग (Terror Funding) में एनआईए(NIA) के 30 जगहों पर छापेमारी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

बता दें कि जिस आंतकवादी याकूब मेनन(YAKUB MENAN) की कब्र को सजाने पर हंगामा बरपा हुआ है, वह 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोट का आरोपी था। इस विस्फोट में 257 निर्दोष लोगों की मौत हो गयी थी। याकूब मेनन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और टाडा कोर्ट ने याकूब को 2007 में फांसी की सजा सुनायी गयी थी, जिसे उसने हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कहीं से कोई राहत न मिलने पर 2015 में नागपुर जेल में फांसी दे दी गयी थी।

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने जब एनसीपी व कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनायी था, तब चुपके से सरकार की शह पर याकूब मेनन की कब्र पर टाइल्स और लाइटिंग लगाकर कब्र सजायी गयी थी। अब इसका खुलासा होने पर इसका विरोध हुआ तो शिंदे सरकार ने पुलिस को जांच सौंपी। इस पर मुबंई ने तुरंत कब्र से लाइटिंग को हटा दिया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button