नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पंचायत चुनाव का ऐलान किया । बता दें कि इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से ही होगा । वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा । पहले चरण की वोटिंग 25 जून को तथा दूसरा और तीसरे चरण की वोटिंग 1जुलाई, 8 जुलाई को होगी। परिणाम 14 और 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
और पढ़ें- सपा के सहारे ही राज्यसभा जा सकेंगे RLD मुखिया जयंत चौधरी