ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Acid attack:परीक्षा में बाधा डालने के लिए सहपाठियों ने छात्रा पर किया एसिड अटैक

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक छात्रा ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है एक छात्रा अपने क्लास में हमेशा अच्छा रैंक हासिल करती थी छात्रा से चीड कर एक छात्र ने उस पर तेजाब से हमला किया एसिड अटैक(Acid attack) के कारण उसकी हथेलियों और कलाइयों पर छाले पड़ गये  लेकिन इसके बावजूद लड़की ने हिम्मत नही छोडी. बंगाल के बीरभूम जिले के नलहटी थाने के मेहग्राम की एक छात्रा लेखिका की मदद से माध्यमिक परीक्षा में बैठी परीक्षा के बाद उसने दावा किया कि परीक्षा में बाधा डालने के लिए उसके सहपाठियों ने उस पर एसिड अटैक किया गुरुवार को छात्रा समय से 10वीं के परीक्षा केंद्र पर पहुंच गयी थी उनकी मां उनके साथ थीं छात्रा लेखक के बगल में बैठकर पहली भाषा की परीक्षा दी है वह चेहरे पर मुस्कान लिए परीक्षा केंद्र से बाहर आई उसने कहा कि आज की परीक्षा अच्छी हुई

हादसे के बारे में सुनने के बाद विश्व हिंदू परिषद के सौरिष मुखर्जी ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से एक दुखद खबर सामने आई है 21/02/23 को आरिफ शाह ने कथित तौर पर अपनी सहपाठी लक्ष्मी के दाहिने हाथ पर तेजाब फेंक दिया उसका दाहिना हाथ जल गया आरिफ शाह ने धमकी भरा पत्र भी दिया कि वह उसे माध्यमिक परीक्षा में प्रथम नहीं आने देगा इसलिए उसने उसका लिखने वाला हाथ जला दिया” बता दें कि मंगलवार की शाम माध्यमिक परीक्षार्थी घर पर परीक्षा की तैयारी कर रही थी छात्रा की मां ने बताया कि शाम 7.30 बजे तक वह घर पर नहीं थी इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आया उसकी बेटी को नाम से पुकारने लगा जब उसने सामने का दरवाजा खोला तो उस पर तेजाब से हमला किया

ये भी पढ़े: Missing girl found dead: छह दिन से लापता बच्ची का मिला शव, अनजाने में गन्ने के ढेर में दब गयी थी !

बच्ची ने जब अपने हाथों से रोकने की कोशिश की इससे उसकी हथेली जल गयी वह दर्द से चीखने लगी स्थिति गंभीर होते देख हमलावार बाइक पर सवार होकर फरार हो गए पीडिता को नलहाटी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां उनका इलाज किया गया जानकारी के मुताबिक छात्रा को धमकी भरा पत्र भी दिया गया था पत्र में हमले की वजह साफ तौर पर बताई गई है पत्र के मुताबिक प्रभावित छात्रा 10वीं  की मेरिट लिस्ट में जगह पाने के लिए खुद को तैयार कर रही थी वह हमेशा एक अच्छी छात्रा रही है. इससे उसका दोस्त परेशान हो गया था पत्र में लिखा गया है कि पीड़ित छात्रा को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं पुलिस ने पीडित के बयान के आधार पर एसिड अटैक की घटना की जांच शुरू कर दी है

Pramod Sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button