ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मुख्तार अंसारी की पत्नी, विधायक बेटा और साला भगौड़ा घोषित, सरेंडर न करने पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी

मऊ: जनपद पुलिस ने बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी, विधायक बेटे और साले को भगौड़ा घोषित कर दिया है, साथ ही उनके घरों पर इस संबंध में समन चस्पा कर दिया है। एसपी अविनाश पांडे से इन आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होने पुलिस अथवा अदालत के समक्ष आत्म समर्पण नहीं किया तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दक्षिण टोला के रैणी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाये गये भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम के मामले में बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी, विधायक अब्बास अंसारी बेटे और साले नामजद हैं और वे इस मामले में फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए लखनऊ, गाजीपुर और दिल्ली के उनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वे उनके हाथ नहीं लग सके।

ये भी पढ़ें- विजय चौक पर धरना देते राहुल गांधी हिरासत में, पुलिस कैंप ले गयी दिल्ली पुलिस

अदालत के आदेश पर उनके खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर समन चस्पा कर दिये गये हैं। यदि उन्होने अदालत में सुनवाई की अगली तारीख से पहले इन आरोपियों ने पुलिस अथवा अदालत में आत्म समर्पण नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button