नई दिल्ली/गुरुग्राम। सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। उन्होने सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे।
उन्हें के बीमार होने पर 22 सितबंर को मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल में उनके साथ उनके बेटे अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, सहित अनेक परिजन व पार्टी नेता मौजूद थे।
मुलायम सिंह के बेटे सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विट करके उनके निधन की खबर दी। मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश भर के सभी बड़े नेताओं ने गहरा दुख जताया है।
यह भी पढेंः उद्धव गुट की फजीहतः ठाकरे के हाथ से पहले सत्ता, फिर पार्टी और अब चिन्ह भी गया !
धरती पुत्र व पार्टी ने नेताजी के नाम से पुकारे जाने वाले मुलायम सिंह यादव इटावा के सैफई गांव के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार सैफई गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा। योगी सरकार ने उनके निधन पर तीन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
नेताजी का खबर पाकर समाजवादी पार्टी समेत सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त यादव परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।