Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

Saharanpur News In Hindi: सहारनपुर स्मार्ट सिटी का नगर निगम पीने के पानी की जगह बांट रहा हैं मौत

It is said in Saharanpur that water is life, it is difficult to live without water, but sometimes water also becomes

Saharanpur News In Hindi: सहारनपुर कहा जाता ही जल जीवन हे जल के बिना जीना मुस्किल है पर कभी कभी जल मौत का कारण भी बन जाता है ऐसा ही एक वाक्या सहारनपुर का है जहा बस स्टेंड पर लगा नगर निगम का वाटर कूलर जो की लोगो की इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के बजाय मौत का कारण जरूर बन रहा है ।वाटर कूलर की कई बार शिकायत करने के बाद भी यहां पर लोगों को कई बार करंट लग चुका है इस वाटर कूलर के कारण कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है,ऑनलाइन शिकायत करने के बाद भी इस वाटर कूलर मशीन को ठीक नहीं किया गया और ना ही पानी की कोई सुचारु व्यवस्था की गई, जहां भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा है पानी पीने के लिए लिए लोग तरस रहे हैं।

आपको बता दे पूरा मामला जनपद सहारनपुर के मानकमऊ रोडवेज बस स्टेंड का का हे इन बसों में यात्री हरियाणा पंजाब और यूपी के जिलों से आते जाते है उसके बाद भी भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए यहा पानी की कोई व्यवस्था भी नही ही रोडवेज कर्मियों और यात्रियों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है और जो यात्रियों और रोडवेज चालकों के लिए वाटर कूलर यहां पर लगाया गया था नगर निगम की ओर से वह पानी तो नहीं देता पर लोगों को मौत जरूर देगा क्योंकि इस वाटर कूलर में जो ट्रांसफार्मर के पास लगा है रोजाना हादसे हो रहे हैं इस भीषण गर्मी में यात्री बस से उतरकर सीधा पानी की ओर दौड़ता है और जो वाटर कूलर लगाया उसमें पानी तो नहीं है जैसे ही वह पानी के लिए टंकी खोलना है तो तो वाटर कूलर उसे जकड़ लेता है और झटका देता है आज भी एक बच्ची जब पानी के लिए वाटर कूलर पर जैसे पहुंची तो उसने टंकी को पकड़ा तो उसमें भयंकर करंट आ रहा था लड़की को दूर जाकर का फेका और वो बेहोश हो गयी नीचे गिर पड़ी रोडवेज कर्मियों ने भाग कर उस करंट से घायल बच्ची को उठाया और उसे इलाज के लिए भिजवाया ।

स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई हैं

वही नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है लगता नगर निगम किसी बड़ी अनहोनी कहां इंतजार कर रहा है, बस स्टैंड पर ना तो यात्रियों के लिए कोई बैठने की कोई व्यवस्था हे और न ही परिचालकोंके लिए मिशन गर्मी में दीवार का सहारा लेकर छुपते नजर आते हैं या अपनी बसों का सहारा लेते हे और जब हमें पूरे मामले की पड़ताल की तो रोड वेज बस स्टेंड इंचार्ज पुष्पेंद्र व अन्य चालक परिचालक ने बताया की हर रोज यहां पर इस वाटर कूलर की वजह से हादसे होते रहते हे वाटर कूलर पानी तो नहीं देता पर कभी भी इस वाटर कूलर की वजह से किसी की भी जान जा सकती है हम रोडवेज कर्मचारियों को और यात्रियों के लिए पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं है कई बार ऑनलाइन और वैसे भी नगर निगम को सूचना दी गई की वाटर कूलर को ठीक कराया जाए यात्रियों के लिए पानी की समस्या का समाधान कराया जाए पिछले कई महीन गुजर गए यहां कुछ भी व्यवस्था नहीं कराई गई यात्रियों को पानी पीने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इधर उधर भटकना पड़ता है

jogendra Kalyan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button