उत्तर प्रदेश

UP Saharanpur News: नगर निगम की वाटर मशीन पानी के साथ बांट रही मौत

UP Saharanpur News: सहारनपुर में भीषण गर्मी में मानकमऊ बस स्टेंड पर पानी की कोई व्यवस्था नही थी जो पहले वॉटर टैंक लगा था वह पानी की जगह मौत बांट रहा था।

रोडवेज कर्मचारियों की शिकायत के बाद और सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद आज एक महीने बाद दोबारा नगर निगम की ओर से  रोडवेज बस स्टेंड पर नगर निगम द्वारा वाटर मशीन को दोबारा लगाया गया।

वाटर मशीन लगने से यात्रियों में और रोडवेज चालकों में खुशी थी की भीषण गर्मी में रोडवेज बस स्टेंड मानकमऊ में राहगीरों और यात्रियों के  लिए  वाटर मशीन लग गई ,पर पानी पीने वालो को ये नही पता की ये पानी के साथ करंट दे रही है जो भी जाता उसे जोर दार करंट लगता है।

रोडवेज चालकों ने बताया कि हम खाना खाने के लिए वाटर मशीन  पर टंकी खोली तो पानी के साथ झटके दे रहा है।

बस स्टैंड के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह भी आज एक महिला को पानी लेते हुए करंट लग गया बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया इस मशीन से कभी भी जान जा सकती है।

नगर निगम पर सवाल या निशान उठता है कि आखिर सार्वजनिक स्थान पर  फिर  उसी मशीन को दुबारा ठीक करवाकर लगाया गया है उसी जगह जहा पहले ट्रास्फ्रार्मर के पास मशीन लगी थी।

नगर निगम को कहा गया था कि वाटर मशीन को बिजली के ट्रांसफर से हटकर कहीं दूसरी जगह लगा दे पर किसी ने नहीं सुना  रोडवेज चालकों  और वहा के निवासियों को  डर है कि कहीं किसी यात्री को इस वाटर मशीन से किसी की जान न चली जाए अगर कोई घटना होगी तो कौन इसका जिम्मेदार होगा या नगर निगम किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है।

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button