ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अवैध संबंधों में हत्याः 6 दिन के बाद पुलिस ढूंढ पायी मृतक दीपक का कटा सिर, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी निवासी दीपक त्यागी (20) का धीरेन्द्र त्यागी का 27 सितंबर को सिर विहीन शव मिला था। पुलिस ने छह दिन मृतक के कटे सिर को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने हत्यारोपी फैमीदू नट और उसके साथी आसिफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के चलते दीपक की हत्या की गयी थी।

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 27 सितम्बर की सुबह को खेत में दीपक का सिर विहीन शव पड़ा मिला था। तब से ही शव के सिर को ढूंढने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस हत्या के खुलासे के लिए आईपीएस केशव कुमार व दो सीओ भी लगाये गए थे।

यह भी पढेंःभारतीय वायु सेनाः स्वेदशी हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ IAF में शामिल, जोधपुर एयरबेस पर रहेगी तैनाती

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दीपक की हत्या कर उसका सिर तलवार से काटकर अलग किया था। हत्यारों ने घटनास्थल से चार पांच खेत आगे गन्ने के खेत में सिर को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर कर दबाया गया था ।

सजवाण ने बताया कि आरोपी फैमिदु नट की शादीशुदा बेटी से दीपक के अवैध संबंध थे। वह अपने मायके आई हुई थी। फैमिदु ने दीपक को बेटी से संबंध बनाते हुए देख लिया था। 

इस कारण फैमिदु ने अपने साथी आसिफ के साथ मिलकर दीपक की हत्या कर दी थी। हत्यारोपियों ने शव की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर खेत में दबाया था।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button