बहराइचः 10 अक्टूबर को सरेबाजार दौड़ा-दौड़ा कर युवक की गयी हत्या का खुलासा किया है। उसकी हत्या पडौसी युवक ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के कारण की थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बावर्ची टोला निवासी शेबू पर 10 अक्टूबर को राकेश टाकीज के पास जान लेवा हमला हुआ था। उसे दौड़ा दौड़ा कर धारदार बोगदा से हमला हुआ था। शेबू को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
एसपी ग्रामीण अशोक कुमार बताया कि कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला बावर्ची टोला निवासी नौशाद उर्फ शालू सऊदी अरब के दुबई में रहकर नौकरी करता था। नौशाद उर्फ शालू की पत्नी यहां घर पर रहती थी। नौशाद के विदेश में रहने पर उसकी पत्नी के मोहल्ला में रहने वाले शेबू पुत्र अब्बू से प्रेम प्रसंग हो गया।
यह भी पढेंः फर्जीवाड़ाः एक ही रंग, कंपनी व नंबर प्लेट की चला रहे थे दो कारें, चैंकिंग में गाड़ियां जब्त कर दो गिरफ्तार
नौशाद उर्फ शालू को इस बात का पता चला तो उसने अवैध संबंधों पर विरोध जताया। नौशाद उर्फ शालू ने अपनी पत्नी और शेबू को दुबई से फोन कर बात करके संबंध तोड़ने को समझाया। उसके कई बार मना के बाद भी दोनों अपने संबंध खत्म करे को तैयार नहीं हुए।
गत छह अक्टूबर को नौशाद दुबई से नानपारा अपने घर आया था। 10 अक्टूबर को नौशाद अपने साथी गुलफाम के साथ बाजार में था। वहां उसे शेबू सड़क पर जाता मिल गया। इस पर उसने उसे वहां उस पर जान लेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी नौशाद अहमद उर्फ शालू व उसके साथी गुलफाम को जेल भेज दिया है।