उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Murder of Lover: अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग पर की थी प्रेमी की हत्या, प्रेमिका सहित पांच परिजन गिरफ्तार

रंजीत की हत्या की योजना में नेहा, उसके पिता राम बाबू दुबे, मां मीना, भाई शुभम दुबे, और मामा मनीष भी शामिल था। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार 13 जून को नेहा ने रंजीत को अपने घर बुलाया था और उसकी हत्या कर उसके शव को गांव चिपियाना बुजुर्ग के तालाब में दबा दिया था। रंजीत के घर न पहुंचने पर जब उसका भाई उसे ढूंढता हुए नेहा के घर पर गया। तो उन्होंने रंजीत के वहां आने का बात तो स्वीकारी, लेकिन फिर चले जाने की बात बतायी थी।

ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख एक युवक को अपनी प्रेमिका से छल करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका से संबंध के दौरान प्रेमी ने अश्लील फोटो खींच ली थी, वह फिर प्रेमिका को ब्लैकमेलिंग करने लगा। इस पर प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर परिजनों के साथ मिलकर उसे मार (Murder of Lover) डाला। पुलिस ने प्रेमिका सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी, सैन्ट्रल विशाल पाण्डेय ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने नौ माह बाद हत्या के इस मामले का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या की थी। आरोपियोन प्रेमी की हत्या करना स्वीकार किया है।


एडीसीपी, सैन्ट्रल ने बताया कि बिसरख क्षेत्र के गांव हैबतपुर रंजीत कनौजिया और नेहा दुबे के बीच 7 साल से प्रेम प्रसंग चल था । रंजीत ने नेहा के कुछ अश्लील फोटो खींच लिये थे। वह इन अश्लील फोटो के बल पर इसे ब्लैकमेल कर रहा था। साथ ही नेहा के परिवार पर उससे शादी का दवाब डाल रहा था। इससे नेहा का परिवार परेशान हो गया था। तब नेहा के परजनों ने उसे ठिकाने लगाने की षड्यंत्र रचा था।

यह भी पढेंःWomen fought for Same Husband: पति के लिए दो सौतनों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल


रंजीत की हत्या की योजना में नेहा, उसके पिता राम बाबू दुबे, मां मीना, भाई शुभम दुबे, और मामा मनीष भी शामिल था। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार 13 जून को नेहा ने रंजीत को अपने घर बुलाया था और उसकी हत्या कर उसके शव को गांव चिपियाना बुजुर्ग के तालाब में दबा दिया था। रंजीत के घर न पहुंचने पर जब उसका भाई उसे ढूंढता हुए नेहा के घर पर गया। तो उन्होंने रंजीत के वहां आने का बात तो स्वीकारी, लेकिन फिर चले जाने की बात बतायी थी।


गुड्डू ने अपने भाई रंजीत कनौजिया के लापता होने की रिपोर्ट 24 नवंबर, 2022 थाना बिसरख में लिखवायी थी। बिसरख पुलिस को 26 जनवरी, 2023 के तालाब से एक कंकाल बरामद हुआ था, जिसकी पहचान उसके भाई ने रंजीत के रुप में की थी।


पुलिस ने रंजीत की हत्या में नेहा, उसके पिता राम बाबू दुबे, मां मीना, भाई शुभम दुबे और मामा मनीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि नेहा व रंजीत साथ-साथ पढे हैं। पढाई के दौरान ही दोनों के प्रेम संबंध हो गये थे। नेहा के पिता राम बाबू दुबे मूल रुप से सीतामढी (बिहार) के रहने वाले हैं। वे करीब एक दशक से गाजियाबाद के गांव बम्हेटा ने रह रहे हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button