Mayanmar Earthquake Update: भूकंप से हुई तबाही को छुपा रहा है म्यांमार, तो वहीं इसरो ने कर दी सैटेलाइट तस्वीर जारी
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस बीच, इसरो ने अपने अत्याधुनिक अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 की मदद से इस आपदा से हुए नुकसान की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में म्यांमार के मांडले और सागाइंग शहरों में ढही इमारतों, सड़कों और ऐतिहासिक स्थलों का मंजर साफ दिखाई दे रहा है।
Myanmar Earthquake Update: म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए। हालांकि, म्यांमार की सैन्य सरकार ने तबाही से जुड़ी सूचनाओं पर शिकंजा कस दिया है। वहां की सरकार ने विदेशी मीडिया को भूकंप प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया है। सेना का कहना है कि बिजली-पानी और रहने की जगह की समस्या के कारण पत्रकारों को इन इलाकों में जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
अब भले ही म्यांमार सरकार तबाही की असली तस्वीरें दुनिया से छिपाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस भूकंप से हुए नुकसान की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इसरो के अत्याधुनिक अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 ने 500 किलोमीटर की ऊंचाई से भूकंप प्रभावित इलाकों की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें ली हैं। इन तस्वीरों से पता चला है कि म्यांमार के कई बड़े शहरों को भारी नुकसान हुआ है।
पढ़े : थाईलैंड में 33 मंजिला टावर गिरने की जांच शुरू, निर्माण कार्य कर रही थी चीनी कंपनी
म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर तबाह
म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर मांडले सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। इसरो की तस्वीरों से पता चलता है कि मांडले और सागाइंग इलाके में कई ऐतिहासिक इमारतें ढह गई हैं। मांडले यूनिवर्सिटी को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि इरावदी नदी पर बना एक बड़ा पुल भी ढह गया है।
इसके अलावा प्रसिद्ध महामुनि पैगोडा और ऐतिहासिक अवा ब्रिज को भी नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है। इन तस्वीरों के जरिए यह भी साफ है कि भूकंप से इमारतों, सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
म्यांमार में आपातकाल, भारत मदद जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप की वजह से अब तक 2,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या इससे भी ज्यादा बताई जा रही है। भूकंप के बाद बचाव अभियान तेज कर दिया गया है, लेकिन तबाही इतने बड़े पैमाने पर हुई है कि राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत ने सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाते हुए म्यांमार में बचाव दल भेजा था। म्यांमार को इस आपदा से उबरने में मदद के लिए भारत की ओर से राहत सामग्री, चिकित्सा आपूर्ति और बचाव दल भेजे गए हैं। इसरो की सैटेलाइट तस्वीरें म्यांमार में मची तबाही का सच दुनिया के सामने ला रही हैं, जिससे साफ हो गया है कि म्यांमार में भूकंप के बाद हालात कितने गंभीर हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV