उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Jhansi News: नाम की गौशाला, हाइवे पर अज्ञात वाहन ने गौवंश को मार डाला

Named Gaushala, an unknown vehicle killed a cow on the highway

UP Jhansi News: खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो से है। जिस पर बैठे गौवंशो को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बताया गया है कि 10 गौवंशो की दर्दनाक मौत हो गई। वही पांच गौवंश घायल हो गए। वही मौके पर पहुंचे कुछ गौसेवको द्वारा सूचना हाइवे कर्मचारियों और नगर पालिका मऊरानीपुर को दी।

झांसी के मऊरानीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला। जहां नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर होटल मधुरम के पास हाईवे पर बैठे अन्ना जानवरों को किसी अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में लगभग 10 गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच गोवंशों की हालत गंभीर बताई गई है। वही मौके पर पहुंचे पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मृत गोवंशों को ट्रैक पर लादकर ले जाया गया।वही घायल गांव वंश का उपचार कराया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार द्वारा गांव-गांव स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया गया इसके बावजूद भी हाईवे पर बैठे अन्ना जानवरों की सड़क हादसे में मौत चिंता का विषय है। वहीं ग्रामीण स्तर पर खुली गौशाला क्षेत्र में सौपीस साबित हो रही है। सड़क हादसे में अन्ना जानवरो की मौत का जिम्मेदार कही न कही नेशनल हाईवे विभाग है। जहां के कर्मचारी वाहनों से पैसा तो बसूलते है। लेकिन हाइवे पर पेट्रोलियम के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button