नई दिल्ली: केरल राज्य के वायनाड से कांग्रेस सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 13 जून को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से सामने पेश होंगे। ईडी ने उन्हें नेशनल हेराल्ड के पांच सौ करोड़ रुपये के घोटाले के मामल में तलब किया है। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ मार्च करते हुए प्रवर्तन निदेशालय जाएंगे।
इसी नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को तलब किया था, लेकिन वे कोरोना संक्रमित होने से ईडी में पेश नहीं हो सकी थीं। सोनिया ने ईडी से पेश होने के लिए समय मांगा था, इस पर ईडी ने सोनिया गांधी को अब 23 जून को प्रवर्तन निदेशालय में पेश होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम करेगी बदलाव, यह खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल
इस मामले में राहुल 13 जून को पेश होंगे। इसी कारण कांग्रेस ने अपने सभी राज्यों से वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली बुला लिया है, ताकि जब राहुल गांधी ईडी के सामने पेश हों, तो कांग्रेसी उनके साथ मार्च करते हुए ईडी तक जाए। ऐसा करके वे कांग्रेस की ताकत दिखायी जा सके और ईडी पर दबाव बनाया जा सके, ताकि लेकिन कांग्रेस की इस रणनीति ज्यादा कारगर होती नहीं दिखायी दे रही।