ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से क्यों मांगा वक्त, समय लेने की बताई यह वजह

नई दिल्ली: कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 1988 को ‘रोड रेज’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक साल कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि शुक्रवार 20 मई का दिन कई मामलों में काफी अहम है. जहां एक तरफ ज्ञानवापी मामले में सुनावाई होनी है. वहीं दूसरी तरफ आज़म खान की भी आज रिहाई होने वाली है.

Supreme Court Reserves Order On Application Seeking To Enlarge The Scope Of  Notice In 1988 Road Rage Case Against Congress Leader Navjot Singh Sidhu - सुप्रीम  कोर्ट: नवजोत सिद्धू के खिलाफ 34 साल पुराने रोड रेज मामले में पुनर्विचार  याचिका पर फैसला ...

नवजोत सिंह सिद्धू को आज पटियाला कोर्ट में सरेंडर करना था. सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों से समर्पण के लिए कुछ हफ्तों का समय देने का अनुरोध किया है. इस पर जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच ने कहा कि सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस एन वी रमना से अनुरोध करें. चीफ जस्टिस ने इस मामले में मेंशनिंग सुनने से मना कर दिया है. ऐसे में याचिका में सुनावाई होने की उम्मीद कम है.

Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान पर भड़के पुलिस अधिकारी, मानहानि  का केस दर्ज - Police officers furious over Sidhu controversial statement  filed defamation case ntc - AajTak

यहां पढ़ें- लालू यादव और पत्नी राबड़ी देवी को बड़ा झटका, सीबीआई ने 17 ठिकानों पर मारा छापा

दरअसल, ये मामला 27 दिंसबर,1988 शाम की है, जब सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट में पहुंचे. ये जगह उनके घर से 1.5 किलोमीटर दूर है. उस समय सिद्धू एक क्रिकेटर थे. और उनका ये कैरियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था. सिद्धू और उनके सहयोगी रुपिंदर सिंह संधू 27 दिसंबर, 1988 को पटियाला में शेरांवाला गेट क्रॉसिंग के पास एक सड़क के बीच में खड़ी एक जिप्सी में थे. उस समय गुरनाम सिंह और दो अन्य लोग पैसे निकालने के लिए बैंक जा रहे थे. इसी मार्केट के पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई. बात हाथापाई तक जा पहुंची. सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया. उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 34 साल पुराने गैर इरादतन हत्या मामले में सुप्रीम  कोर्ट में आज सुनवाई-navjot singh sidhu s troubles amid road rage case  hearing in supreme ...
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button