Live UpdateSliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

First Decision Of Modi 3.0: PM मोदी ने संभाला कार्यभार, पहला फैसला किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करना

PM Modi took charge, the first decision was to release the installment of Kisan Samman Nidhi

First Decision Of Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार 10 जून को पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) की 17वीं किस्त मंजूर (17th installment approved) की, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला कदम है।

इस किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है और इसमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना पात्र किसानों (Eligible Farmers) को ₹6,000 की वार्षिक वित्तीय (Annual Financials) सहायता प्रदान करती है। यह राशि हर चार महीने में ₹2,000 की तीन समान किस्तों (Three Equal Instalments) में वितरित की जाती है, जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों (Bank Accounts) में जमा की जाती है।

मोदी ने एक बयान में कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण (Farmer Welfare) के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते (Taking Charge) ही हस्ताक्षरित पहली फाइल (First File Signed) किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों (Farmers) और कृषि क्षेत्र (The Agricultural Sector) के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।”

यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, लेकिन दिसंबर 2018 से प्रभावी हुई।

पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Scheme) देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों (Landholding farmer families) को आय सहायता (Income Support) प्रदान करने के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र (Central Area) की योजना है, ताकि कृषि (Agriculture) और संबद्ध गतिविधियों (Allied Activities) से संबंधित विभिन्न इनपुट (Various Inputs) के साथ-साथ घरेलू जरूरतों (Household Needs) के लिए उनकी वित्तीय (Financial) जरूरतों को पूरा किया जा सके।

अंतरिम बजट दस्तावेजों (Interim Budget Documents) के अनुसार, सरकार ने 2024-25 के लिए कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के लिए 1.27 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित (Budget Allocated) किया है, जो चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की तुलना में थोड़ा अधिक है। जुलाई 2024 में पूर्ण बजट (Full Budget) की घोषणा होने की संभावना है।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button