दिल्लीन्यूज़

मंडावली में मंदिर के बाहर रेलिंग तोड़ने को लेकर मचा बवाल, लोगों का जबरदस्त विरोध, भारी पुलिस बल तैनात

Delhi Mandawali temple: पूर्वी दिल्ली के मंडावली में मंदिर की अवैध रेलिंग तोड़ने को लेकर प्रशासन की कार्यवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प की भी बात सामने आ रही है। इससे पहले प्रशासन ने खुरेजी रोड पर शिवपुरी में फुटपाथ किनारे बने से शिव मंदिर के ढ़ाचे को हटा दिया था

पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की थी।
ढ़ाचे के हटने से फुटपाथ पर राहगीरों का आवागमन सुगम होगा। प्रशासन ने बताया कि पीडब्यूडी की ओर से शिकायतें आ रही थीं कि पेड़ के नीचे अवैध रुप से मंदिर का ढ़ाचा बनाया हुआ है। शिकायत सही पाए जाने पर मंदिर से जुड़े लोगों को नोटिस देकर स्वंय हटाने के लिए कहा गया। लेकिन, उन्होंने नोटिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद बुधवार को प्रशासन ने मंदिर से मूर्ती हटाकर ढाचे को हटा दिया। इसके साथ ही पुलिस से कहा गया है कि दोबारा से अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

सूचना मिलते ही जुटे हिंदू संगठन
मंडावली में एक पेड़ के नीचे अवैध रुप से बनाए गए मंदिर के ढांचे को तोड़ने की सूचना मिलते ही बुधवार को कई हिंदू संगठन जुट गए। हनुमान चालिसा का पाठ किया। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस को मामला संभालना पड़ा। लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ कार्रवाई की। प्रशासन ने बताया कि पीडब्यूडी की तरफ से शिकायत मिली थी कि PWD के फुटपाथ पर मंदिर का ढांचा बनाया गया है, साथ ही लोहे के जाल लगाकर काफी जगह कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद SDM प्रीत विहार ने ढ़ाचे को तोड़ने के आदेश दिए हैं।

यमुनापार में कई धार्मिक स्थलों को हटाया जाना है
यमुनापर में प्रशासन को PWD पुलिस व निगम के साथ मिलकर कई धार्मिक स्थलों को हटाना है। एलजी द्वारा गठित धार्मिक कमेटी पर प्रशासन जी -20 शिखर सम्मेलन से पहले कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन को वजीरबाद रोड पर भजनपुरा में फुटपाथ पर बने हनुमान मंदिर व बीच रोड पर बने चांद बाबा के मजार को कुछ दिनों पहले हटाना था, लेकिन विरोध के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके साथ ही लोनी गोल चक्कर व जीटी रोड पर हनुमान मंदिर को बीच सड़क से हटाया जाना है।

मजार हटने के बाद भी यातायात नहीं सुगम
पूर्वी जिला प्रशासन ने धार्मिक कमेटी की अनुशंसा पर गत अप्रैल के आखिर में हसनपुर के पास बनी मजार को हटा दिया था। मजार हटने के बाद भी स्वामी दयानंद मार्ग पर यातायात सुगम नहीं हुआ है। जिस जगह से प्रशासन ने मजार हटाई है, वहां पुलिस बैरिकेड लगाए हुए है। साथ ही एक बड़ा पेड़ भी लगा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा था कि मजार के हटने से स्वामी दयानंद मार्ग पर मधु विहार लाल बत्ती के पास लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पेड़ के चलते फिर भी वहां पर पहले की ही तरह वाहन चालकों को वाहनों की गति धीमी करनी पड़ रही है। पेड़ के हटने के बाद ही यातायात सुगम हो पाएगा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button