Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के रिजल्ट (Haryana Election Results 2024) मंगलवार यानि 8 अक्टूबर को घोषित कर दिए है और इसमें जो तस्वीर साफ हुई, उसके मुताबिक राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन रही है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में लड़े गए इस चुनाव में बीजेपी ने कमाल दिखाया है.
किसी भी सरकार के साढ़े 4 साल को एंट्री इनकबेंसी को केवल 6 महीने में खत्म करना किसी करिश्मे से कम नही होता लेकिन इस करिश्मे को सीएम नायब सैनी ने बखूबी कर दिखाया बेहद कम समय में इतना बड़ा करिश्मा नायब सैनी ने हरियाणा और दिल्ली की राजनीति में अपना राजनीतिक कद बढ़ा लिया हैं. 6 महीने के नए नवेली सीएम ने न केवल कमजोर बीजेपी को हैट्रीक तक पहुंचाया. बल्कि 10 साल बाद सत्ता मे आने का सपना देख रही कांग्रेस के सपने को भी चरनाचूर कर दिया . पार्टी हाईकमान की नजर में नायब सैनी पहले पायदान पर पहुंच गए है क्योकि चुनाव से पहले चेहरा बदलने के फार्मूले पर वे एकदम खरा उतरे हैं.
रचा इतिहास
नायब सैनी के नेतृत्व मे बीजेपी ने हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया हैं. हरियाणा का इतिहास रहा हैं कि यहां किसी भी राजनीतिक दल की तीसरी बार सत्ता मे वापसी नही हुई. एक बार फिर सीएम बनने जा रहे नायब सैनी ने बात का भी मुंह तोड़ जवाब दिया है कि लगातार 10 साल तक चलने वाली सरकार से लोग ऊब जाते हैं. कांग्रेस भी दावा कर रही थी कि हरियाणा के लोग 10 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेकना चाहते हैं और बदलाव के मूड मे है. नायब सैनी ने कांग्रेस के बदलाव की हवा निकाल दी हैं और स्पष्ट बहुमत लेकर सिद्ध कर दिया कि दो बार सरकार बनने के बाद भी तीसरी पारी खेली जा सकती हैं . हरियाणा 2019 के बाद से ही बीजेपी कमजोर पड़ने लगी थी. 2022 के बाद मनोहर लाल खट्टर के कारण एंट्री इनकंबेसी बनने लगी थी जो लोकसभा चुनाव के आते आते पूरी पार्टी पर भारी पड़ सकती थी किसान आंदोलन सहित कई ऐसे मुद्दे थे जिसे लेकर मनोहर लाल सरकार पूरी तरह बैक फुट पर आ गई थी. लोकसभा चुनाव से पहले मनोहर लाल खट्टर एंट्री इनकबेसी के चेहरे के रूप में कांग्रेस को लगातार मजबूती प्रदान कर रहे थे. इस चेहरे को बदलना जरूरी थी इसलिए बीजेपी आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी के चेहरे का प्रोजक्ट किया. राजनीतिक विश्लेषक मान रहे थे कि केवल 6 महीने पहले चेहरा बदलने से बीजेपी को विधानसभा चुनाव में लाभ मिलने की बहुत कम उम्मीद है.