वर्ल्ड एथलेटिक्स में रजत पदक जीत कर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
नई दिल्ली: वर्ल्ड एथलेटिक्स में (World Athletics Championships) में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत पूरे देश ने बधाई दी. अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता.
बता दें कि इससे पहले भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ में टूटी टीका-मलखान की जोड़ी, दीपेश भान दुनिया को कह गए अलविदा
भारतीय खेल प्राधिकरण के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक की महान उपलब्धि!
वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”